Explore

Search
Close this search box.

Search

20 March 2025 8:11 pm

50 हजार की सुपाड़ी देकर माँ ने कराई बेटे की हत्या, वजह सुन कर सब हैरान हैं

183 पाठकों ने अब तक पढा

रायबरेली में जमीन विवाद के चलते मां, बेटी और दामाद ने 50 हजार की सुपारी देकर बेटे की हत्या करवाई। पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अभी फरार है। पूरी खबर पढ़ें।

रायबरेली में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मां, बेटी और दामाद ने मिलकर 50 हजार रुपये की सुपारी देकर बेटे की हत्या करवा दी। इस हत्याकांड की वजह केवल एक ही थी—जमीन का विवाद। वारदात को अंजाम देने से पहले सभी ने शराब पी और फिर बेटे की हत्या कर शव को बाग में फेंक दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।

कैसे हुआ पूरा हत्याकांड?

रायबरेली के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास 17 मार्च को एक बाग में 25 वर्षीय सुरेंद्र यादव उर्फ लाला का शव मिला था। मृतक के गले पर चोट के निशान थे। पहले तो मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन जब पुलिस ने गहराई से जांच की, तो परिवार के ही लोगों की खौफनाक साजिश सामने आई।

पिता की मृत्यु के बाद सुरेंद्र की बहन सचिन के नाम जमीन आई थी, जिसे सुरेंद्र अपने नाम कराना चाहता था। लेकिन उसकी मां राजकुमारी इसके खिलाफ थी। अक्सर सुरेंद्र शराब पीकर इस मुद्दे पर झगड़ा करता था। आखिरकार, परेशान होकर मां, बहन और दामाद ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली।

50 हजार में तय हुई सुपारी, 27,500 रुपये एडवांस दिए गए

पुलिस के अनुसार, मां राजकुमारी ने अपने दामाद बृजेश यादव और बेटी सचिन के साथ मिलकर हरिश्चंद्र नाम के शख्स को 50 हजार रुपये में सुपारी दी। हत्या से पहले तीन बार में कुल 27,500 रुपये एडवांस दिए गए—

1. दो महीने पहले 20,000 रुपये

2. कुछ दिन बाद 7,000 रुपये

3. घटना से पहले 500 रुपये

शराब पिलाकर दी गई दर्दनाक मौत

16 मार्च की रात, योजना के तहत हरिश्चंद्र, बृजेश यादव और सुरेंद्र ने साथ में शराब पी। जब सुरेंद्र नशे में था, तो उसे किलौली बाजार लाया गया। उसकी मोटरसाइकिल को चंदई रघुनाथपुर चौराहे के पास खड़ा कर दिया और फिर बृजेश और हरिश्चंद्र उसे पास के बाग में ले गए। वहां, दोनों ने मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में छिपा दिया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने इस हत्याकांड में मां राजकुमारी, बहन सचिन और दामाद बृजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हरिश्चंद्र अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

तीन साल पहले हुई थी सुरेंद्र की शादी

गुरुबख्शगंज कोतवाली प्रभारी मनोज सिंह के अनुसार, सुरेंद्र की शादी तीन साल पहले हुई थी। जांच में सामने आया कि वह बहन के नाम आई जमीन को अपने नाम कराना चाहता था, जबकि मां और बहन ऐसा नहीं चाहती थीं। यही विवाद उसकी हत्या की वजह बना।

पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

इस मामले का खुलासा बुधवार को एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा और पुलिस टीम की मेहनत से यह साजिश सामने आई।

लालच और साजिश ने ले ली बेटे की जान

यह मामला बताता है कि जमीन-जायदाद के लालच में इंसान किस हद तक गिर सकता है। एक मां ने अपने ही बेटे की हत्या की साजिश रची और उसे मरवाकर बाग में फेंकवा दिया। हालांकि, पुलिस की सक्रियता से इस अपराध का पर्दाफाश हो गया और दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब बस पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है।

➡️ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

Leave a comment