रायबरेली में पत्नी ने झगड़े के बाद पति पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आरोपी पत्नी फरार है, पुलिस कर रही है तलाश। पढ़ें पूरी खबर।
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
रायबरेली, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सूरजपुर गांव में एक पत्नी ने अपने सोते हुए पति पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे हुए व्यक्ति को पहले शिवगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामूली झगड़ा बना खौफनाक वारदात की वजह
जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय सज्जन पासी अपनी पत्नी रामावती के साथ सूरजपुर गांव में रह रहा था। बुधवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी। सज्जन ने बताया कि शाम तक सब कुछ सामान्य हो गया था। लेकिन उसी रात, जब वह सोया हुआ था, तभी उसकी पत्नी ने उस पर खौलता हुआ तेल डाल दिया।
सज्जन की आपबीती: “सोचा नहीं था ऐसा बदला लेगी“
झुलसे हुए सज्जन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “पति-पत्नी में झगड़ा तो आम बात है, पर मुझे क्या पता था कि मेरी पत्नी ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगी। रात को खाना खाकर सो गया था। अचानक जलन से नींद खुली तो देखा पत्नी हाथ में बर्तन लिए खड़ी है। मेरी चीखें सुनकर वह भाग गई।”
गांव में मचा हड़कंप, परिजन भी हैरान
सज्जन की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उसका शरीर बुरी तरह झुलस चुका है और हालत चिंताजनक है।
पुलिस कार्रवाई: केस दर्ज, आरोपी फरार
थानाध्यक्ष विंध्य विनय के मुताबिक, पीड़ित की तहरीर पर पत्नी रामावती के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल महिला फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पीड़ित की अपील: “मैं सिर्फ इंसाफ चाहता हूं”
सज्जन पासी का कहना है कि अब उसे अपनी पत्नी पर बिल्कुल भरोसा नहीं रहा। “जो कुछ हुआ, वो हमारे रिश्ते का अंत है। अब मैं बस न्याय चाहता हूं,” उसने कहा।