ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव (परिवहन) और रायबरेली के नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रायबरेली पहुंचे। दौरे के पहले दिन उन्होंने विकासखंड हरचंदपुर के ग्राम बाला में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं शौचालय निर्माण के चेक वितरित किए।
चौपाल में एसडीएम को फटकार
कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो चर्चा का विषय बन गया। जब प्रमुख सचिव भाषण दे रहे थे, तब उनके बगल में बैठे उपजिलाधिकारी (एसडीएम) फोन पर बात करने में व्यस्त दिखे। यह देखकर प्रमुख सचिव नाराज हो गए और उन्होंने सख्त लहजे में एसडीएम को फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “फोन बंद कर दो, काम तो किया नहीं, सिर्फ फोन पर ही लगे रहते हो।” इस घटना से वहां मौजूद लोगों में खासी चर्चा होने लगी।
ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान पर जोर
इसके अलावा, प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों को आयुष्मान भारत, जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर घर तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें।
चौपाल के बाद एल वेंकटेश्वर लू ने हरचंदपुर के लालूपुर खास गांव में जल जीवन मिशन के तहत चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति का जायजा लिया और समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव के इस दौरे ने न केवल सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को उजागर किया, बल्कि अधिकारियों को जवाबदेह भी बनाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, उनके समाधान के निर्देश दिए और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरे से रायबरेली में विकास योजनाओं को नई गति मिलने की उम्मीद है।
▶️अन्य खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की