राहुल गांधी रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सोलर प्लांट और चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। दिशा बैठक और केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा सहित कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
रायबरेली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। लखनऊ से सड़क मार्ग द्वारा कुंदनगंज स्थित विशाखा फैक्ट्री पहुंचे राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हालचाल जाना और उनकी समस्याएं सुनीं।
विशाखा फैक्ट्री में सोलर प्लांट का उद्घाटन
सबसे पहले, राहुल गांधी ने विशाखा सीमेंट चादर फैक्ट्री परिसर में दो मेगावाट क्षमता वाले सोलर रूफ प्लांट और एटम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। यह फैक्ट्री वर्ष 2005 में बननी शुरू हुई थी और 2006 में इसका उद्घाटन तत्कालीन सांसद सोनिया गांधी ने किया था। तब से यह फैक्ट्री सतत रूप से सीमेंट चादरों का उत्पादन कर रही है और जिले में थोक एवं फुटकर स्तर पर आपूर्ति कर रही है।
कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद
विशेष बात यह रही कि फैक्ट्री जाते समय त्रिफला चौराहे पर राहुल गांधी ने अचानक अपनी गाड़ी रुकवाई और वहां मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाकर उनका हालचाल जाना। यह मुलाकात कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक रही और उन्होंने अपनी समस्याएं राहुल गांधी के समक्ष रखीं।
दिशा बैठक में भागीदारी
इसके बाद राहुल गांधी ‘दिशा’ बैठक में शामिल हुए। यह बैठक 5 नवंबर 2024 को आयोजित हुई थी, लेकिन पूर्व में उठाए गए कई मुद्दों का निस्तारण नहीं हो सका था। राहुल गांधी ने इन लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और जिले में संचालित केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
30 अप्रैल का कार्यक्रम
राहुल गांधी 30 अप्रैल को भुएमऊ गेस्ट हाउस में आम जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात, वे अमेठी में गन फैक्ट्री और इंडो-रसियन रायफल्स कोरवा का निरीक्षण करेंगे।
दौरे के अंतिम चरण में, वे मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए बनाए गए नए ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज का भ्रमण कर लखनऊ एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
राहुल गांधी के दौरे को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकें।