
बांदा में आयोजित भावुक विदाई समारोह में अपर जिला जज श्री गुणेन्द्र प्रकाश एवं श्रीमती पल्लवी प्रकाश को रायबरेली स्थानांतरण पर भावभीनी शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में उनके योगदान को सराहा गया।
बांदा। स्थानांतरण के अवसर पर विदाई, एक ओर जहां एक नए अध्याय की शुरुआत होती है, वहीं दूसरी ओर पुरानी यादों को पीछे छोड़ने का समय भी होता है। कुछ ऐसा ही भावपूर्ण दृश्य देखने को मिला अपर जिला जज श्री गुणेन्द्र प्रकाश एवं श्रीमती पल्लवी प्रकाश (अपर जिला जज) के रायबरेली स्थानांतरण पर।
विदाई समारोह का आयोजन
उनके सम्मान में बांदा के न्यायालय परिसर स्थित विश्राम कक्ष में एक सादगीपूर्ण लेकिन भावनात्मक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई कर्मचारी संघ शाखा बांदा के पूर्व महासचिव श्री रुआब आलम द्वारा की गई। साथ ही श्री जितेंद्र कुमार (प्रशासनिक सहायक), शिवम आर्या, मनोज जैन और नरेंद्र कुमार भारती ने आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई।
भावुक कर देने वाला संबोधन
अपने उद्बोधन में श्री रुआब आलम ने कहा
“मेरा मन आज अत्यंत भावुक है। आपके विदा होने पर ऐसा लग रहा है जैसे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा छिन गया हो। आप जैसे न्यायप्रिय, बुद्धिमान और सहयोगी अधिकारी को अलविदा कहना आसान नहीं। आपने अपने सेवा काल में जो सहयोग, मार्गदर्शन और कार्यशैली से प्रेरणा दी है, वह हम सबके लिए सदैव स्मरणीय रहेगी।”
उन्होंने आगे कहा
“आपकी कार्यकुशलता और संवेदनशीलता ने न्यायिक व्यवस्था को नई दिशा दी है। हम सब आपके योगदान के लिए आभारी हैं और भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं देते हैं।”
इस मौके पर सभी सहयोगियों ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि श्रीमान एवं श्रीमती प्रकाश दोनों ही न्याय व्यवस्था में अनुकरणीय उदाहरण रहे हैं। उनके साथ काम करना न केवल सीखने का अवसर रहा, बल्कि एक प्रेरणादायक अनुभव भी।
यह विदाई समारोह केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि उनके प्रति सम्मान, आभार और स्नेह की अभिव्यक्ति थी। रायबरेली में उनके नए दायित्व के लिए पूरे न्यायिक परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
➡️सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट