Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:40 am

लेटेस्ट न्यूज़

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

33 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। विधान सभा बरहज के सतरांव में स्थित श्री अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज के उपप्रधानाचार्य श्री हरीश प्रसाद तिवारी सन 1990 और आगरेनाथ तिवारी 1988 से विद्यालय में कार्य करते रहें,जो आज सेवानिवृत हो गए। लंबे समय तक पूरी ईमानदारी के साथ अपने पद और दायित्वों का निर्वहन किया। उनके सेवानिवृत होने पर इण्टर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का शुभारम्भ सरोज कुमार और और डॉक्टर जितेंद्र अग्रहरी के मंगल स्तुति द्वारा आरम्भ हुआ।

उक्त अवसर पर से श्री अनन्त इंटरमीडिएट कॉलेज के शिक्षकोँ द्वारा माल्यार्पण कर,अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।अपने विदाई संबोधन पर आगरेनाथ तिवारी ने कहा कि मैं इतने लम्बे समय तक यहां रहा इसमें यहां के प्रबंधन, मेरे सभी शिक्षक बंधुओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। इसके लिए आप सभी का मैं आजीवन आभारी रहूंगा। डॉक्टर जितेन्द्र अग्रहरी और उमेश यादव के द्वारा जलपान एवं सहभोज की भी व्यवस्था की गई । उमेश यादव ने कहा कि दोनों लोग मेरे गुरू और अभिभावक के रूप में हमेशा मेरा मार्ग प्रशस्त किया उसके लिए आप दोनों का आभारी रहूंगा और चाहूंगा की आगे भी आपका मार्गदर्शन और आशीर्वाद मिलता रहेगा। हमारे इस कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर रजक ने किया।

विदाई समारोह को लालसहन चौधरी, जयेंद्र चौधरी ‘सन्नी’ उमेश यादव,अनुज यादव, जितेन्द्र, धर्मेन्द्र उपाध्याय, सतीश चन्द्र, सन्तोष यादव, आनंद वर्मा, रणजीत कुमार आदि लोगो ने संबोधित किया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़