घोसी सांसद राजीव राय ने संसद में बुनकरों की समस्याओं, हर घर जल योजना की धीमी प्रगति, घोसी चीनी मिल की उपेक्षा, रेल सुविधाओं की कमी और शिक्षा-स्वास्थ्य के मुद्दों को उठाया। जानें उनकी प्रमुख मांगें और सरकार पर लगाए गए आरोप👇
घोसी के सांसद राजीव राय इन दिनों पूरी सक्रियता से अपने क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठा रहे हैं। इस बार उन्होंने बुनकरों की परेशानियों, हर घर जल योजना की धीमी प्रगति, घोसी चीनी मिल की उपेक्षा, और रेल सुविधाओं की कमी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सरकार के सामने जोरदार तरीके से रखा।
बुनकरों को नहीं मिल रही कोई रियायत
संसद में प्रश्नकाल के दौरान राजीव राय ने बुनकरों के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर क्यों समाजवादी सरकार के समय बुनकरों को दी जाने वाली बिजली बिल में छूट को समाप्त कर दिया गया? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने बुनकरों को कोई रियायत नहीं दी, जिससे उनकी स्थिति और खराब हो गई है।
हर घर जल योजना का धीमा क्रियान्वयन
इसके अलावा, सांसद राजीव राय ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर जल योजना पर भी सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अब तक घोसी लोकसभा क्षेत्र के केवल 40 गांवों को ही लाभ मिल पाया है, जबकि सैकड़ों गांव अब भी इंतजार में हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर इसी रफ्तार से काम हुआ तो योजना के पूरा होने में 150 साल लग जाएंगे।
घोसी चीनी मिल और स्वदेशी कॉटन मिल की अनदेखी
सांसद राजीव राय ने घोसी चीनी मिल की उपेक्षा और उसके साथ हो रहे दुर्व्यवहार का मुद्दा भी सदन में उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि बंद पड़ी स्वदेशी कॉटन मिल को पुनः स्थापित किया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।
रेल सुविधाओं की कमी पर भी उठाए सवाल
रेल सुविधाओं की बात करते हुए राजीव राय ने रेल मंत्री को घेरते हुए कहा कि जब भी वह घोसीवासियों के लिए किसी रेल सेवा की मांग करते हैं, तो मंत्री असमर्थता जताकर हाथ खड़े कर देते हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि घोसी के लोगों को बेहतर रेल सेवाएं दी जाएं।
स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए बड़ी मांग
इसके साथ ही, उन्होंने सरकार से घोसी की 25 एकड़ खाली पड़ी सरकारी जमीन पर एक कैंसर अस्पताल और हायर एजुकेशन सेंटर खोलने की मांग की, ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं मिल सकें।
सांसद राजीव राय लगातार अपने क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठा रहे हैं और सरकार से जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने बुनकरों, जल योजना, चीनी मिल, रेलवे और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इन मांगों पर क्या कदम उठाती है।
➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की