Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

घोसी चीनी मिल चुनाव: सपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हंगामा, धक्कामुक्की का वीडियो वायरल

85 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ जिले के घोसी चीनी मिल्स लिमिटेड में डायरेक्टर पद के चुनाव के दौरान हंगामा और बहस का मामला सामने आया है। चुनाव के दौरान हुई इस घटना में सपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया है। इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एक एसडीएम को धक्का मारते और धमकी भरे इशारे करते दिखाई दे रहे हैं।

घटना की शुरुआत मऊ के घोसी किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड में चल रहे डायरेक्टर पद के चुनाव से हुई। इस चुनाव में 9 डायरेक्टर पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे, लेकिन एक पद पर सपा और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला हो गया। दोनों दलों के प्रत्याशी को 9-9 वोट मिले, जिससे चुनाव टाई हो गया। इसके बाद प्रशासन ने पर्ची निकालकर चुनाव का फैसला करने का निर्णय लिया, लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रात में ही चुनाव परिणाम घोषित करने का दबाव बनाया।

सपा जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव और अन्य नेता चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए और घोसी चीनी मिल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और सपा नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। स्थिति और तनावपूर्ण तब हो गई जब सपा के विधायक सुधाकर सिंह ने एसडीएम राजेश अग्रवाल के साथ धक्का-मुक्की की। वीडियो फुटेज में सुधाकर सिंह, एसडीएम को जबरन गाड़ी में बैठाते हुए और मुंह पर उंगली रखकर धमकी भरे इशारे करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, एक सपा कार्यकर्ता एसडीएम की गाड़ी के सामने खड़ा होकर उन्हें धमकाता दिख रहा है।

विवादित चुनाव का परिणाम लॉटरी सिस्टम के जरिए घोषित किया गया, जिसमें भाजपा के उम्मीदवार की जीत हुई। इसके बाद सपा नेता और कार्यकर्ताओं में असंतोष फैल गया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़