
अंकिता उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। शहरवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। नगर पालिकाध्यक्ष शरफराज आलम के अथक प्रयासों से तमसा नदी पर बने नरौली और सिधारी पुल अब फैंसी लाइटों की जगमगाहट से रोशन हो गए हैं। शुक्रवार शाम जब इन पुलों पर पहली बार नई फैंसी स्ट्रीट लाइटें जलाई गईं, तो वहां से गुजरने वाले लोगों ने राहत की सांस ली।
नगर पालिका परिषद को इस परियोजना के लिए शासन स्तर से 40 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी। लंबे समय से पुलों की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी थीं, और कुछ पोल भी गायब हो चुके थे, जिससे रात के समय यहां घना अंधेरा छाया रहता था। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
एक साल से अंधेरे में थे पुल, लोगों को होती थी परेशानी
तमसा नदी पर स्थित ये दोनों पुल शहर के प्रमुख मार्गों से जुड़े हुए हैं। इन पर हर दिन हजारों लोग पैदल और वाहनों से सफर करते हैं, लेकिन लाइटों की कमी के चलते रात में
नगर पालिका परिषद ने इस समस्या के समाधान के लिए शासन को एक आगणन रिपोर्ट (एस्टीमेट) भेजी, जिसमें पुलों पर नए पोल और स्ट्रीट लाइटें लगाने का प्रस्ताव रखा गया। शासन से इस परियोजना को स्वीकृति मिलने के बाद 15वें राज्य वित्त आयोग के तहत 40 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई।
नगर पालिकाध्यक्ष ने किया उद्घाटन, जल्द हरबंशपुर पुल पर भी लाइटें लगेंगी
नगर पालिकाध्यक्ष शरफराज आलम और अधिशासी अधिकारी (ईओ) विवेक त्रिपाठी ने बताया कि धनराशि प्राप्त होने के तुरंत बाद कार्यदायी संस्था को लाइटें लगाने का आदेश दिया गया, और अब दोनों पुलों पर फैंसी स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह से स्थापित हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि नगर में अन्य पुलों पर भी इसी तरह की रोशनी की व्यवस्था की जाएगी।
*”हरबंशपुर पुल पर भी जल्द फैंसी लाइटें लगाई जाएंगी। इस संबंध में कार्य योजना तैयार कर ली गई है। प्रशासन का उद्देश्य नगर के सभी