google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कानपुर

होटल में बीसीए की छात्रा से रेप के बाद हत्या, नफरत ऐसी कि सांस नली कटने तक रेतता रहा गला

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर में कराची खाना स्थित गगन सागर होटल में शनिवार को बीसीए छात्रा की रेप के बाद जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रियांशु और छात्रा के घर पास पास ही स्थित हैं।

प्रियांशु चार साल से छात्रा को जानता था। होटल में हत्या को अंजाम देने के बाद वह गोविंदनगर थाने में सरेंडर करने पहुंचा। उस समय जो उसने बताया उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए।

पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि छात्रा पास के मोहल्ले में एक इंस्टीट्यूट से बीसीए करने लगी, तो उसकी दोस्ती कई लड़कों से हो गई। यह बात उसे बुरी लगती थी। उससे कई बार फोन पर बात करने की कोशिश भी की। कई दिनों से उसका फोन भी अक्सर व्यस्त रहने लगा। वह मेरा फोन भी काट देती थी।

पुलिस को आरोपी प्रियांशु ने बताया कि उसे लगने लगा था कि छात्रा उसे अनदेखा कर रही है। अक्सर दूसरे लड़कों से बातचीत करती थी। प्रियांशु को शक था कि छात्रा की किसी और लड़के से भी बातचीत होती है। इससे वह ईर्ष्या रखने लगा। नफरत ऐसी भर गई कि हत्या करते समय उसने बर्बरता से सांस की नली तक कटने तक गला रेतता रहा।

इसे भी पढें  पति-पत्नी के बीच झगड़े का पूरा फायदा उठाया दरोगा ने, मजबूर पति ने फिर किया ऐसा कि… . 

600 रुपये में लिया गया था कमरा

हत्यारोपी प्रियांशु के मन में छात्रा से बदला लेने की सनक सवार थी। उसने एक दिन पहले शुक्रवार को भी होटल बुक किया था। उस दिन बहलाकर छात्रा को न ला पाने के चलते उसके मंसूबे पूरे नहीं हो सके। अगले दिन वह छात्रा को लेकर पहुंचा और अपना आधार जमा कराया। 600 रुपये में कमरा बुक किया।

आरोपी को हत्या का मलाल नहीं

हत्या करने के बाद प्रियांशु गोविंद नगर थाने में शाम साढ़े पांच बजे पहुंचा। थाने में पुलिस कर्मियों से बोला ”मैंने बीसीए छात्रा की हत्या कर दी है। उसका शव गगन सागर होटल के रूम नंबर 402 में पड़ा है। वह मर चुकी है।” पुलिस को उसने बताया कि मुझे उसकी मौत का कोई मलाल नहीं है। जो कर दिया सो कर दिया। अब उसे वापस नहीं आना है। पुलिस घर वालों को परेशान न करे इसलिए खुद थाने आकर सरेंडर कर दिया।

लड़कों से बातचीत करने से कई बार किया मना

प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि छात्रा को अन्य लड़कों से बात करने के लिए कई बार मना करने पर भी वह नहीं मानी। इसलिए वह उससे काफी नाराज था। इसी खुन्नस में उसने हत्या की योजना बनाकर अंजाम दिया। छात्रा अपने घर से इंस्टीट्यूट जाने की बात बोलकर निकली थी, पर वह इंस्टीट्यूट नहीं पहुंची। प्रियांशु उसे बहलाकर अपने साथ बाइक से सीधे 1:40 बजे होटल लेकर पहुंचा। जहां पर उसने अपना और छात्रा का मोबाइल बंद कर दिया। फिर उसने थर्माकोल कटर से कई बार उसका गला रेत दिया।

इसे भी पढें  खुशी खुशी सब बेटी की शादी की तैयारी में थे मगन और उधर बेटी ने उठा लिया ये कदम

हत्या के बाद नहाया, खून भी साफ किया

प्रियांशु ने छात्रा की हत्या करने के बाद होटल में नहाया। होटल के कमरे में खून को भी साफ किया। रूम नंबर 402 के चारों तरफ खून ही खून पड़ा था। वहीं, बाथरूम में भी काफी खून था। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कटर समेत 12 सैंपल जांच के लिए इकट्ठे किए।

हत्या करने के बाद पहले गया घर गया फिर थाने

प्रियांशु ने हत्या के बाद 3:45 बजे होटल के कर्मचारियों से कुछ खाने को लाने की बात बोल निकला। फिर दोबारा आया और वापस सामान लाने को बोलकर निकल गया। वह बाइक लेकर घर करीब पांच बजे पहुंचा। वहां पर प्रियांशु ने बाइक खड़ी की, उसके हाथ में लगी चोट से खून निकल रहा था। जाहिर है कि हत्या से पहले छात्रा से हाथापाई भी हुई। मां सरला ने पूछा, चोट कैसे लग गई तो बोला यूं ही लग गई। अभी आने की बात बोलकर वह गोविंद नगर थाने पहुंचा।

दोस्त से बोला उसे मार दिया अब थाने जा रहा 

इधर चार बजे तक जब छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने फोन मिलाया। उसका मोबाइल बंद था। काफी देर तक उसे ढूंढने का प्रयास किया गया पर उसका पता नहीं चला। इसके बाद प्रियांशु ने एक दोस्त को छात्रा की हत्या करने की जानकारी दी। जिसके बाद युवक ने छात्रा की मां को होटल में शव पड़े होने की बात बताई। बताया जा रहा है कि छात्रा के परिजनों ने प्रियांशु की उसके घर वालों से शिकायत भी की थी लेकिन फिर भी वह बाज नहीं आया।

इसे भी पढें  अंतःस्थल से उठी एक छोटी सी चिनगारी ने कानों में आकर कहा और मैं लिखने लगा... 

बाजार में स्थित होटल में की हत्या, पुलिस को नहीं लगी भनक

कराची खाना बाजार स्थित होटल में छात्रा की हत्या कर दी गई। इसके बावजूद फीलखाना पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अगर आरोपी प्रियांशु गोविंद नगर थाने में सरेंडर न करता तो जल्द घटना का पता ही नहीं चलता। सरेंडर करते ही गोविंद नगर पुलिस ने सबसे पहले होटल में फोन किया।

होटल में रिसेप्शनिस्ट राजेंद्र दीक्षित ने बताया कि गोविंद नगर पुलिस ने फोन करके रूम नंबर 402 के बारे में पूछा। तब हत्या की जानकारी हुई। फिर चौकी में सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची तब छानबीन शुरू हुई।

140 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close