Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 6:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

करवाचौथ पर चांद का इंतजार कर रहा था पति, तभी अचानक मिला पत्नी का पत्र, पढ़ते ही हुआ बेहोश

37 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

वृंदावन में करवा चौथ का पर्व, जो हर सुहागन महिला के लिए पति की लंबी आयु और सुखी जीवन की कामना का दिन होता है, एक परिवार के लिए दुःख और चिंता का कारण बन गया। हर घर में जहां सुहागन महिलाएं व्रत रखकर चांद का इंतजार कर रही थीं, वहीं मथुरा-वृंदावन के काशीराम कॉलोनी में प्रदीप नामक व्यक्ति की पत्नी निशा अचानक घर से लापता हो गई।

रविवार को, जब प्रदीप अपने घर लौटा, तो उसे एक पत्र मिला, जो उसकी पत्नी निशा का था। पत्र पढ़ते ही प्रदीप के होश उड़ गए और वह तुरंत अपनी पत्नी को ढूंढने निकल पड़ा। तलाश के दौरान प्रदीप को पानीगांव पुल के पास निशा की चप्पलें मिलीं, जिससे उसकी चिंता और बढ़ गई। प्रदीप ने तुरंत पुलिस को सूचित कर किसी अनहोनी की आशंका जताई और अपनी पत्नी की खोज में मदद की गुहार लगाई।

क्या था पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, करवा चौथ के दिन निशा और प्रदीप के बीच किसी घरेलू विवाद के चलते निशा नाराज होकर अपने दो बच्चों को घर पर छोड़कर कहीं चली गई। प्रदीप जब घर लौटा, तो उसे निशा का एक पत्र मिला, जिसे पढ़ते ही वह बेहद चिंतित हो गया। प्रदीप ने आसपास और परिचितों से अपनी पत्नी के बारे में पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसी दौरान, पानीगांव पुल के पास प्रदीप को निशा की चप्पलें पड़ी मिलीं, जिससे उसकी घबराहट और बढ़ गई। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस और परिवार की स्थिति

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की खोजबीन शुरू की। फिलहाल गोताखोरों की मदद से निशा की तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर, निशा के बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। करवा चौथ का यह दिन, जो खुशी और उत्सव का होता है, इस परिवार के लिए दुःख और चिंता में बदल गया है।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं, और जल्द ही महिला को खोजने की कोशिश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़