जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
बलिया जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां पर बिहार पुलिस में तैनात एक दरोगा जी को शराब की तस्करी में लिप्त पाए जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने बताया कि शहर कोतवाली को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति कार में अवैध शराब ले कर जमुआ बांध की तरफ जा रहा है।
पुलिस ने जमुआ बंधे पर घेरा बंदी करके कार को रोका। पुलिस की चेकिंग में कार से विभिन्न ब्रांडों की 121 लीटर शराब और बीयर बरामद हुई।
गिरफ्तार व्यक्ति रवि किशन बिहार पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात था। उसकी पोस्टिंग थाना मिश्रवलिया पोस्ट जलालपुर जनपद सारण में थी।
दरोगा जी के अनुसार वह अपने शादी के लिए ये शराब ले जा रहे थे। साथ में उनकी होने वाली पत्नी भी बैठी थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."