Explore

Search
Close this search box.

Search

November 24, 2024 10:39 pm

लेटेस्ट न्यूज़

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती भव्य रूप से मनाई गई: क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन का आयोजन

25 पाठकों ने अब तक पढा

ब्यूरो रिपोर्ट

भाटपार रानी, देवरिया में क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के नेतृत्व में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को भव्य तरीके से मनाया गया। इस आयोजन में दीपमाला प्रज्वलित की गई और गांधीजी व शास्त्रीजी की प्रतिमाओं पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाटपार रानी तहसील के अध्यक्ष इरफान लारी ने की, जबकि नेतृत्व देवरिया जिले के महासचिव चंदन वर्मा ने किया।

इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल पटेल थे, और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सलाहकार जगन्नाथ यादव एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद उपस्थित रहे। अपने संबोधन में कमल पटेल ने महात्मा गांधी की महानता और उनके अहिंसा के सिद्धांतों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने बिना हिंसा के, सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। उन्होंने प्रसिद्ध पंक्तियों के माध्यम से गांधीजी को याद किया, “दे दी आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल।”

कमल पटेल ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों की अन्य विशेषताओं को भी विस्तार से बताया। इसके साथ ही, राष्ट्रीय सलाहकार जगन्नाथ यादव और राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश प्रसाद ने भी सभा को संबोधित किया और गांधीजी के विचारों और शास्त्रीजी की सादगी और देशभक्ति पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं जैसे रुस्तम अंसारी, अख्तर अंसारी बबलू, भाटपार रानी तहसील के उपाध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, और तबरेज आलम ने भी गांधीजी की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का समापन सभी की ओर से महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़