Explore

Search

November 1, 2024 12:56 pm

सदर सांसद ने किया ‘सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’ का शुभारंभ, जागरूकता के लिए दिए महत्वपूर्ण संदेश

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” का आयोजन शुरू किया गया, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

इस अवसर पर सदर सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी ने सनबीम स्कूल, देवरिया से सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई और सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर पखवाड़े की शुरुआत की। उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि वे हेलमेट पहनकर और सीटबेल्ट लगाकर सुरक्षित वाहन चलाएं, ओवरस्पीड और स्टंट से बचें, और नशे की हालत में वाहन न चलाएं। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि सभी कार्यालयों में आने वाले अधिकारी और कर्मचारी इन नियमों का पालन करें।

पखवाड़े के पहले दिन, सनबीम स्कूल में सड़क सुरक्षा पर आधारित पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर, और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने भी सहभागिता की और जीवन की अमूल्यता पर जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु को रोका जा सकता है, बशर्ते हम सभी यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।

इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से अपील की कि वे न केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करें बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों की मदद करने का भी आह्वान किया, ताकि उन्हें समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल सके।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश झा, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, डीआईओएस शिव नारायण सिंह, एआरएम इरफान, टीएसआई भूपेन्द्र सिंह और बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत जनपद के विभिन्न चौराहों, तहसीलों और ब्लॉकों में प्रचार वाहन पंपलेट वितरित कर जागरूकता फैलाएगा, जिससे कि सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके और इसका व्यापक प्रभाव दिखाई दे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."