Explore

Search
Close this search box.

Search

December 14, 2024 6:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

खाद की कालाबाजारी पर डीएम का डंडा ; खाद की अवैध बिक्री करने वाले दुकानदार के खिलाफ एफआईआर से मचा हडकंप

84 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

गोंडा जिले में जिलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में खाद की अवैध बिक्री और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि खाद की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

छपिया में खाद भंडार पर छापेमारी

बुधवार शाम को डीएम के निर्देश पर छपिया विकासखंड के ग्राम सकदरपुर में मे. सतीश खाद भंडार पर छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान गोदाम में 51 खाली बोरी, एक सिलाई मशीन और इलेक्ट्रिक माप मशीन बरामद की गई। छानबीन में पता चला कि सतीश खाद भंडार को इफको ब्रांड के उर्वरकों की बिक्री का अधिकार नहीं था।

मौके से बरामद सामग्री और दुकानदार का फरार होना

गोदाम से इफको ब्रांड डीएपी की 110 बोरी, ग्रोमोर ग्रोप्लस ब्रांड एसएसपी दानेदार की 123 बोरी, डबल हार्स ब्रांड एसएसपी दानेदार की 6 बोरी और आईपीएल ब्रांड एमओपी की 1 बोरी बरामद की गई। दुकान पर मौजूद संदीप कुमार छापेमारी के दौरान मौके से फरार हो गए।

दुकान सील, एफआईआर दर्ज

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गोदाम में मिले खाद स्टॉक की जांच के लिए 5 नमूने लिए गए और पूरे स्टॉक को सील कर दिया गया। दुकान पर बिक्री पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है। सुरक्षा के लिए स्टॉक को दुकानदार की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया है। साथ ही, सतीश कुमार और उनके भाई संदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

फास्फेटिक उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन 2024 के दौरान जिले में फास्फेटिक उर्वरक (DAP+NPK) की कुल उपलब्धता 12,483 मेट्रिक टन रही है। इसमें से अब तक 6,071 मेट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है, जबकि 6,412 मेट्रिक टन खाद अभी भी उपलब्ध है। गुरुवार को ही जिले को 866 मेट्रिक टन नई आपूर्ति प्राप्त हुई, जिसे सहकारी और निजी क्षेत्रों में वितरित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन किसानों के हित में हर संभव कदम उठाएगा और खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़