Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:12 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस पर145 प्रकरणों में से 07 का मौके पर निस्तारण

12 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया : सलेमपुर तहसील में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के नागरिकों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई की गई।

इस समाधान दिवस में कुल 145 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 07 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक फरियादी की समस्याओं का निस्तारण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि जिन प्रकरणों की जांच अधिकारी स्वयं करते हैं, उनके निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर समस्या का समाधान प्रभावी और टिकाऊ हो, ताकि जनता को बार-बार परेशान न होना पड़े।

उन्होंने विशेष रूप से लेखपालों को निर्देशित किया कि यदि उनके ग्राम पंचायत में खलिहान की भूमि पर कोई अतिक्रमण हो रहा है, तो वे तुरंत इसकी सूचना दें। अगर किसी अन्य स्रोत से अतिक्रमण की जानकारी मिलेगी और लेखपाल ने इसकी सूचना नहीं दी, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन मामलों में विभिन्न विभागों का समन्वय आवश्यक है, वहां आपसी तालमेल से त्वरित निस्तारण किया जाए।

समाधान दिवस में प्राप्त कुल 145 मामलों में सबसे अधिक 82 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। पुलिस विभाग से 32, विकास विभाग से 10 और अन्य विभागों से 21 मामले आए। जिन 07 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका, उन्हें संबंधित विभागों को समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण समाधान के निर्देशों के साथ सौंपा गया। बाकी 138 प्रकरणों का उचित समाधान किया जाएगा। प्राप्त शिकायतों में अधिकांश पारिवारिक भूमि विवाद, पैमाइश, चकरोड, अतिक्रमण, बिजली और राशन कार्ड जैसी समस्याओं से संबंधित थे।

समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजेश झा, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, सलेमपुर की उपजिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और थानाध्यक्ष सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़