अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा इलाके में स्थित क्लाइमैक्स कोचिंग सेंटर में एक दुखद घटना घटी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 22 वर्षीय दीपाली त्रिपाठी नामक एक युवती ने इस कोचिंग सेंटर की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। इस घटना के पीछे का कारण चार युवकों द्वारा उसके साथ की गई मारपीट बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये चारों युवक दीपाली को सरेआम पीट रहे थे। उन्होंने न सिर्फ उसे थप्पड़ मारे बल्कि उसका मोबाइल भी तोड़ दिया और उसे दीवार पर घसीटा। इन सब घटनाओं के बाद दीपाली ने खुदकुशी करने का कदम उठाया। हालांकि, दीपाली के परिजनों का कहना है कि दीपाली को छत से फेंका गया था, और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में सौरभ सिंह नामक युवक और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि सौरभ और दीपाली के बीच पहले अच्छी दोस्ती थी, लेकिन कुछ समय से उनके बीच तकरार चल रही थी जो इस कदर बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। इसके बाद ही दीपाली ने ये खौफनाक कदम उठाया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दीपाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में दीपाली के पिता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी बताया जा रहा है कि जिस कोचिंग सेंटर की छत से दीपाली ने छलांग लगाई, उस कोचिंग सेंटर से दीपाली और सौरभ का कोई लेना-देना नहीं था। दोनों अलग-अलग कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वे दोनों वहां क्यों और कैसे पहुंचे।
इस मामले की जांच की जा रही है, लेकिन कोचिंग सेंटर के संचालक इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."