संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। रामनगर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भखरवार के पंचायत भवन में झुका हुआ राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ है जिसको न तो ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा उतारा गया है और न ही पंचायत सहायक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को उतारने का काम किया गया है l
ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर काफ़ी आक्रोशित दिखाई दिए l
ग्रामीणों का आरोप है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज पंचायत भवन में फहराया गया था लेकिन उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को किसी ने उतारना भी ज़रूरी नहीं समझा है जिसके कारण झुका हुआ राष्ट्रीय ध्वज आज़ भी पंचायत भवन में लगा हुआ है।
युवा समाजसेवी बृजेश पांडेय ने बताया कि मै गांव से निकल रहा था तो देखा कि पंचायत भवन में झुका हुआ राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ है जिसको गणतंत्र दिवस के बाद आज़ तक किसी ने नहीं उतारा है l
समाजसेवी बृजेश पांडेय ने यह भी बताया कि जिस राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा के लिए लोग अपने भाई बहन, माता पिता व अन्य युवाओं की जान को न्योछावर कर देते हैं उसी राष्ट्रीय ध्वज का अपमान एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान द्वारा किया जा रहा है जो बहुत ही निंदनीय है वहीं ग्रामीणों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर कार्यवाही की मांग की है।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान पूर्वक उतारने का काम किया जायेगा या फिर ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते ऐसे ही झुका हुआ राष्ट्रीय ध्वज पंचायत भवन में फहराता रहेगा यह एक बड़ा सवाल है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."