Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में बरती जा रही घोर लापरवाही, बीजेपी नेता ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल

52 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। सदर ब्लाक कर्वी की ग्राम पंचायत सेमरिया चरणदासी में शीतलपुर तरौंहा गांव के रकबे में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता पर बीजेपी नेता ने सवाल उठाए हैं l

सत्ताधारी दल भाजपा के ज़िला उपाध्यक्ष द्रोणाचार्य द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो समयावधि से पहले ही टूट जायेगा l

श्री द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में तीन नंबर ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है वहीं थर्ड क्वालिटी की बालू निर्माण कार्य में लगाई जा रही है इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एक मेट द्वारा कराया जा रहा है जबकि मौके पर ठेकेदार मौजूद नहीं रहता है वहीं विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए निर्माण कार्य करवा रहा है l

जिला उपाध्यक्ष श्री द्विवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के मानक विहीन कराए जा रहे निर्माण कार्य की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी को दे दी गई है व जिला प्रशासन के ज़िम्मेदार अधिकारियों को भी उपरोक्त मामले को अवगत कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी जिससे स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी पर लगाम लग सके और स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण सही तरीके से हो सके l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़