इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया: यूपी के देवरिया में 10 बीघा जमीन को लेकर हुए सामूहिक हत्याकांड के बाद योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी (लॉ एंड आर्डर) प्रशांत कुमार देवरिया में ही मौजूद हैं। पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया है। दो जातियों का मामला जुड़े होने की वजह से गांव में तनाव का माहौल है।
इस बीच, देवरिया के बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने कहा है कि बेबस लोगों, बेटियों और मासूम बच्चों पर हमला करने वाले भूमाफ़िया कायर और नपुंसक हैं। उनका उचित और कानूनी इलाज होकर रहेगा। साथ ही इस मामले में दोषी महाभ्रष्ट राजस्व अधिकारी/ कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी भी अपनी करनी का फल भुगतने को तैयार रहें।
जान की भीख मांगते रहे मासूम और हमलावरों ने एक-एक कर सबको काट डाला
जान की भीख मांगते रहे मासूम और हमलावरों ने एक-एक कर सबको काट डाला
अपने फेसबुक पेज पर शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा है- ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस घटना पर नजर रखे हुए हैं। मैं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल DG प्रशांत कुमार और ADG गोरखपुर अखिल कुमार के भी निरंतर संपर्क में हूं। भूमाफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध निर्णायक जंग लड़ी जाएगी। वे बचेंगे नहीं। चाहे उन्हें किसी की भी सियासी सरपरस्ती हासिल हो।
देवरिया के फतेहपुर में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करके कैसे आलीशान मकान बना और यह अवैध मकान किस प्रकार अब बचा रहा, इसमें जांच के साथ ही साथ प्रभावी कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई जो नज़ीर बने। यह घटना कतई स्वीकार्य नहीं है।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."