हैंडपंप मरम्मत व हैंडपंप सामग्री के नाम पर हो रहा बड़ा खेल, अन्य निर्माण कार्यों के के नाम पर भी किए गए फर्जी भुगतान

78 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट 

चित्रकूट। सदर ब्लॉक कर्वी की ग्राम पंचायत भरथौल, पहरा व टिटिहरा में हैंडपंप मरम्मत व सामग्री के नाम पर हुआ बड़ा खेल l

पेयजल व्यवस्था के नाम पर की जा रही सरकारी धन की जमकर लूट,मनमाने तरीके से किए गए भुगतान l

ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से चहेती फर्मों के नाम पर किया गया भुगतान l

हैंडपंप मरम्मत कार्य व सामग्री के नाम पर हुए भुगतान, कागजों में हुए हैंडपंप मरम्मत कार्य, पुरानी सामग्री का नही है रता पता l

पंद्रहवें वित्त व पंचम वित्त की धनराशि में हैंडपंप मरम्मत व सामग्री सहित अन्य निर्माण कार्यों के नाम पर किया गया जमकर फर्जीवाड़ा l

इन ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में भी खूब देखने को मिला था फर्जीवाड़ा l

सदर ब्लॉक में हैंडपंप री बोर के नाम पर हुए फर्जीवाड़े का खूब चर्चित हुआ था मामला l

हैंडपंप री बोर के नाम पर हुए फर्जीवाड़े में जिम्मेदार अधिकारियों ने जांच कराने के बजाय मामले को था दबाया l

हैंडपंप मरम्मत व सामग्री के नाम पर हुए सरकारी धन के बंदरबाट की जांच कर की जायेगी कार्यवाही या फ़िर यह मामला भी ठंडे बस्ते में दिया जायेगा डाल l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top