संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। भरतकूप थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटखरी में दबंगों की मनमानी ख़ूब देखने को मिली है जहां पर दबंगों ने लामबंद होकर ग्राम प्रधान व प्रधान पुत्र को पीट पीट कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया ग्राम प्रधान के परिजनों ने बेहोशी की हालत में ग्राम प्रधान व प्रधान पुत्र को सी एच सी शिवरामपुर में भर्ती कराया हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया जहां पर ग्राम प्रधान व प्रधान पुत्र का इलाज़ चल रहा है l
सदर ब्लॉक कर्वी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इटखरी में सुरेश यादव ग्राम हैं जो आज सुबह मंडी स्थित अपनी गौशाला में गौवंशो को चारा भूसा डालने का काम कर रहे थे व ग्राम प्रधान का लड़का जितेंद्र यादव पानी का टैंकर लेकर गौशाला पहुंचा था तभी गांव के दबंग व्यक्तियों द्वारा लामबंद होकर ग्राम प्रधान व प्रधान पुत्र को लाठी,डंडों से बेरहमी से पीट पीट कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया था जिनको ग्राम प्रधान के परिजनों ने मरणासन्न अवस्था में सी एच सी शिवरामपुर में भर्ती कराया जहां पर हालत गम्भीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद ज़िला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया जहां पर ग्राम प्रधान व प्रधान पुत्र का इलाज़ चल रहा है जिनकी हालत काफ़ी गम्भीर बताई जा रही है l
ग्राम प्रधान पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत इटखरी में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेन्द्र द्विवेदी घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से पूरे घटना क्रम की जानकारी ली जिसमें ग्रामीणों ने घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी और घटना की हकीकत को बताया घटना स्थल से जानकारी करने के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी भूपेन्द्र द्विवेदी ग्राम प्रधान सुरेश यादव व प्रधान पुत्र जितेंद्र यादव से मिलने ज़िला चिकित्सालय चले गए l
ग्राम प्रधान व प्रधान पुत्र पर हुए जानलेवा हमले को चुनावी रंजिश बताई जा रही है हकीकत चाहे जो भी हो पुलिस जांचकर मामले का पर्दाफाश जल्द से जल्द करने का प्रयास करेगी l
वहीं भरतकूप थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."