Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन

45 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

लार, देवरिया : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन शनिवार को लार क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौरडीह में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी संतोष दुबे की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह के द्वारा शिलाफलकम पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियो और वीरों को याद करके उनका सम्मान करना है।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दूसरे चरण में कलश यात्रा का आयोजन 01 सितम्बर 2023 को केंद्रीय मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार अनुराग ठाकुर के आवाहन पर शुरू किया गया है, जिसका समापन 30 सितंबर 2023 को होना है। जिसमे सभी गांवों से अमृत कलश में घर घर यात्रा के माध्यम से चावल व मिट्टी को संग्रहित करके दिल्ली भेजा जायेगा जहां इस मिट्टी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जायेगा।

पंचायत सहायक दीपमाला ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भारतीय नागरिकों के बीच मातृभूमि के महत्त्व को साझा करने और देश के प्रति समर्पित की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास करता है।

कार्यक्रम में युवाओं के द्वारा हाथ में तिरंगा और कलश लेकर गांव में घूमकर भारत माता का जयगान करते हुए गांव के सभी घरों से कलश में एक मुट्ठी चावल व मिट्टी इकट्ठा करते हुए देश के प्रति भक्तिभावना को जागृत किया गया। इसके साथ ही पंचप्रण की शपथ दिलाया गया और सभी को इस शपथ का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हरेंद्र मौर्या, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामराज प्रसाद, प्रधानाध्यापक बृजबिहारी यादव, शिक्षक संजय यादव, जितेंद्र शर्मा, आंगन वाड़ी कार्यकत्री उषा शर्मा, सहायिका सुनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन देवी, सुमन देवी, सतीश चन्द्र दुबे, संतोष शर्मा, भोला साहनी, सतेंद्र प्रसाद सहित अनेक युवाओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़