google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
मौसम

विदाई की ओर बढ़ रहा मौसम हुआ हरजाई ; आंधी, बारिश और आसमानी बिजली से आप कितने सुरक्षित हैं? पढ़िए पूरी खबर

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

मानसून अब अपनी विदाई की तरफ बढ़ चला है पर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturb) अभी भी कुछ इलाकों को भिगाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना लो प्रेशर भी भारी बारिश का कारण बन सकता है। IMD के ताजा Weather Update के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में तूफानी बारिश और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की संभावना है। IMD ने Heavy Rain का भी Forecast जारी किया है। आईएमडी ने सभी आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं हिस्सों में सोमवार को बारिश के Alert के बावजूद चिलचिलाती धूप ने परेशान किया। वाराणसी में मंगलवार की सुबह से ही धूप खिली हुई है।

पूर्व उत्तर प्रदेश में IMD का Alert

IMD के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही), गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, चंदौली, और प्रयागराज में अगले 24 से 48 घंटों में अति भारी बारिश का अलर्ट हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटे मानसून और बारिश को लेकर बहुत महत्वपूर्ण होंगे। यहां IMD ने Thunderstorm (आंधी-तूफान) Lightning( वज्रपात) और Squall ( तेज हवाएं) का Alert जारी किया है। इन सभी जिलों में आज किसी भी प्रकार का Weather Nowcast नहीं है।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  मां का नाचना बेटा को नहीं आया रास तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि उठा लेगा इतना बड़ा कदम…..

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, पर धूप से लोग परेशान

IMD लगातार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का Forecast जारी कर रहा है, पर वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में बारिश नदारद है। यहां रोजाना चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं मौसम में उमस से संचारी रोग भी पांव पसार रहे हैं। डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। उमस इतनी है कि पंखे, कूलर एयर AC फेल हो गया है। ऐसे में लोग IMD की वेबसाइट ओर भी विश्वास नहीं कर रहे हैं।

वाराणसी में आज का तापमान

वाराणसी में मंगलवार सुबह से ही धूप खिली हुई है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान है। वाराणसी में IMD के अनुसार दिन भर कई स्पेल में बारिश की भी संभावना है। वाराणसी में सुबह 7 बजे 28 डिग्री तापमान था और हवाएं 3 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से चल रहीं थीं। इससे मौसम में उमस बरकरार है और सुबह सात बजे ह्यूमिडिटी 92 परसेंट थी।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम खराब होने पर घर से ना निकले , सुरक्षित स्थान पर रहे।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

आप को यह भी पसंद आ सकता है  आज भी झमाझम बारिश-ओलावृष्टि के आसार : आंधी-बरसात से जन-जीवन प्रभावित, इन जगहों पर येलो एलर्ट जारी 

यूपी मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और सोनभद्र जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।

Heavy Rain Alert: तेज आंधी के साथ आकाशीय चमक की संभावना

जौनपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली में कुछ स्थानों पर बारिश होगी. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में तेज आंधी के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई है।

बादल गरजने के और बिजली गिरने के आसार

संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिले में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

100 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close