मौसम

विदाई की ओर बढ़ रहा मौसम हुआ हरजाई ; आंधी, बारिश और आसमानी बिजली से आप कितने सुरक्षित हैं? पढ़िए पूरी खबर

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

मानसून अब अपनी विदाई की तरफ बढ़ चला है पर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturb) अभी भी कुछ इलाकों को भिगाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना लो प्रेशर भी भारी बारिश का कारण बन सकता है। IMD के ताजा Weather Update के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में तूफानी बारिश और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की संभावना है। IMD ने Heavy Rain का भी Forecast जारी किया है। आईएमडी ने सभी आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं हिस्सों में सोमवार को बारिश के Alert के बावजूद चिलचिलाती धूप ने परेशान किया। वाराणसी में मंगलवार की सुबह से ही धूप खिली हुई है।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

पूर्व उत्तर प्रदेश में IMD का Alert

IMD के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही), गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, चंदौली, और प्रयागराज में अगले 24 से 48 घंटों में अति भारी बारिश का अलर्ट हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटे मानसून और बारिश को लेकर बहुत महत्वपूर्ण होंगे। यहां IMD ने Thunderstorm (आंधी-तूफान) Lightning( वज्रपात) और Squall ( तेज हवाएं) का Alert जारी किया है। इन सभी जिलों में आज किसी भी प्रकार का Weather Nowcast नहीं है।

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, पर धूप से लोग परेशान

IMD लगातार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का Forecast जारी कर रहा है, पर वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में बारिश नदारद है। यहां रोजाना चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं मौसम में उमस से संचारी रोग भी पांव पसार रहे हैं। डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। उमस इतनी है कि पंखे, कूलर एयर AC फेल हो गया है। ऐसे में लोग IMD की वेबसाइट ओर भी विश्वास नहीं कर रहे हैं।

वाराणसी में आज का तापमान

वाराणसी में मंगलवार सुबह से ही धूप खिली हुई है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान है। वाराणसी में IMD के अनुसार दिन भर कई स्पेल में बारिश की भी संभावना है। वाराणसी में सुबह 7 बजे 28 डिग्री तापमान था और हवाएं 3 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से चल रहीं थीं। इससे मौसम में उमस बरकरार है और सुबह सात बजे ह्यूमिडिटी 92 परसेंट थी।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम खराब होने पर घर से ना निकले , सुरक्षित स्थान पर रहे।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

यूपी मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और सोनभद्र जिलों में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।

Heavy Rain Alert: तेज आंधी के साथ आकाशीय चमक की संभावना

जौनपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली में कुछ स्थानों पर बारिश होगी. इसके अलावा मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र में तेज आंधी के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना जताई गई है।

बादल गरजने के और बिजली गिरने के आसार

संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है। बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिले में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: