मौसम हुआ बेईमान… . गर्मी की उमस के बीच छिटपुट बारिश के आसार, जारी रहेगा मौसम का तांडव

78 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में अभी गर्मी का प्रकोप जारी रहने वाला है। इस समय प्रदेश में दिन के समय में तेज धूप निकल रही है। जिसके कारण आम जनता को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। 

हालांकि 8 और 9 अप्रैल को पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। फिलहाल प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम जस का तस बना रहने के आसार जताए जा रहे हैं। 

वहीं, लखनऊ से नोएडा तक तेज धूप के कारण तापमान में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। वहीं, हवा में नमी बढ़ने के कारण लोगों को उमस जैसी स्थिति भी महसूस होने लगी है।

मौसम विभाग की माने तो 6 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में भी मौसम साफ रहने के आसार है। 

इसी तरह 7 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है। ऐसे ही 8 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है जबकि इस अवधि में पूर्वी यूपी का मौसम बदला रह सकता है। इस दिन पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।

9 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम बदला बदला सा रहने वाला है। इस अवधि में पूर्वी हिस्से में कहीं कहीं पर बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है। 

हालांकि इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। 

इसके अलावा 10 और 11 मार्च को प्रदेश के पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

Scroll to Top