इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। बुधवार को जिले के ग्राम बरपार स्थित जागृति उद्यम केंद्र – पूर्वांचल के बरगद सभागार में पुलिस – पब्लिक संवाद और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पुलिस बल के साथ आम जनमानस संवाद तो किया ही गया बल्कि उन्हें उनके कठिन परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीजी गोरखपुर रेंज अखिल कुमार और विशिष्ट अतिथि एसपी देवरिया संकल्प शर्मा रहे। इस दौरान केंद्र के संस्थापक शशांक मणि ने अतिथियों व आम जनमानस का स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से जागृति उद्यम केंद्र – पूर्वांचल की टीम व स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।
महिलाएं मालकिन बने और स्वयं को सशक्त करें – शशांक मणि
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जागृति उद्यम केंद्र – पूर्वांचल के संस्थापक शशांक मणि ने कहा कि उत्तर-प्रदेश का पुलिस बल पूरे विश्व में सबसे ज्यादा परिश्रमी है। हम अपने घरों में त्यौहार मनाते हैं लेकिन पुलिस पर उस दिन भी हमारी रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं। आज हम पब्लिक और पुलिस के बीच संवाद तब कर रहे हैं जब कोई तनाव की स्थिति नहीं है, समाज में अपराध कम करने के लिए यह जरूरी है। अपराध में कमी तब देखने मिलेगी जब हमारी माताओं बहनों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जागृति में हमारा यही प्रथा है।
कॉर्पोरेट की चमक छोड़कर गांव में उद्यमिता की सोच जागृति कर रहे शशांक – अखिल कुमार
गोरखपुर रेंज के एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि शशांक मणि का आभार कि उन्होंने देवरहा बाबा की धरती पर मुझे आमंत्रित किया। अक्सर इस देश के नौजवान इंटर करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं, यह बूरा नहीं है लेकिन उन्हें उद्यमिता की तरफ भी आगे बढ़ना चाहिए। केंद्र सरकार के कई प्रयास इस दिशा में चल रहे हैं, स्किल इंडिया और मुद्रा स्किम इसके बेहतरीन उदाहरण है। प्रदेश सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के माध्यम से प्रदेश मे 32 हजार करोड़ का निवेश लाया।
आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी ने पुलिस को वह स्वतंत्रता दी जो कभी किसी ने नहीं दी। माफिया शब्द अब ढूंढने से नहीं मिलता। पहली बार कोई पार्टी कह रही है कि हमें वोट दीजिए हमने कानून व्यवस्था सुधारी है।
जनता आर्थिक रूप से मजबूत होगी तो अपराध कम होंगे – एसपी संकल्प शर्मा
देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि केंद्र को देखकर और उसके उद्देश्य को जानकार मैं काफी प्रभावित हुआ हूं। पुलिस अधिकारी के तौर पर मैं कहूं तो जब जनता आर्थिक तौर पर मजबूत होती है तब अपराध में भी कमी आती है। देवरिया में बरजे और नाले के अधिक विवाद हैं। यहां बड़े अपराध न के बराबर हैं।
घरेलू अपराध अन्य जगहों की तुलना अधिक दिखती है, ऐसा शायद महिलाओं के आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से है। लेकिन जागृति जिस तरह से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है। उससे हमें फायदा होगा और घरेलू हिंसा में भी कमी आएगी। छोटी-छोटी चीजें गांव के स्तर पर खत्म हो जाएं, इसके लिए वहां की आर्थिक स्थिति में सुधार की आवश्यकता है और इससे हम पुलिस वालों का काम भी कम होगा।
यह हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल के आरक्षी चंदन गुप्ता थाना महुआडीह जनपद देवरिया, महिला आरक्षी सुमन सिंह थाना महुआडीह जनपद देवरिया, आरक्षी अजय कुशवाहा थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया और महिला आरक्षी अन्नू सिंह थाना मदनपुर जनपद देवरिया को सम्मानित किया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."