राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
उरई, जालौन। गाड़ियों पर जातिवाचक और धर्म वाचक शब्द लिखने वालो की अब खैर नहीं। पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
जालौन के कोच नगर में सरकार के आदेश पर जाति धर्म लिखे वाहनों को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया गया और ऐसे वाहन चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है।
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सभी छोटे-बड़े वाहनों पर जाति धर्म लिखे जाने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर ऐसे वाहनों पर धर्म या जाति का कोई स्लोगन लिखा है तो उसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उसी क्रम में आज नगर में मारकंडेश्वर तिराहा पर यातायात विभाग के टी आई दरोगा लाल सिंह ने कई वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया साथ ही जाति धर्म लिखे पाए गए वाहनों से उनको मिटाया गया।यातायात पुलिस ने कड़ी चेतावनी दी कि अगर जाति धर्म लिखे पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."