इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। सलेमपुर डाक बंगले पर ऑल इंडिया मंसूरी समाज की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता नसरुद्दीन जी ने किया!
बैठक कों संबोधित करते हुए रियाज अहमद मंसूरी जिला अध्यक्ष ने कहा की मंसूरी समाज सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से बहुत ही कमजोर है। इसके उत्थान और विकास के लिए कोई सरकार ध्यान नहीं दिया जिसके चलते मंसूरी समाज विकास के मुख्य धारा से कोसो दूर है।
मुख्य अतिथि मालवीय प्रसाद निर्मल ने कहा मंसूरी समाज को शिक्षा और रोजगार में सरकार को सब्सिडी देना चाहिए जिससे मंसूरी समाज विकास के मुख्य धारा से जुड़ सके।
जफर अली मंसूरी जिला सचिव, अजहरुद्दीन मंसूरी जिला सचिव, डॉक्टर सहाबुद्दीन मंसूरी जिला उपाध्यक्ष, आबिद अली मंसूरी जिला संयुक्त सचिव अशरफ अली मंसूरी जिला उपाध्यक्ष सभी साथियों को रियाज अहमद मंसूरी जिला अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया और कहा कि संगठन के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से काम करें।
अशरफ अली मंसूरी जिला उपाध्यक्ष ने बैठक संबोधित करते हुए कहा कि जिस समाज के पास शिक्षा और दल नहीं उसके पास कोई बल नहीं। उसकी समस्या का कोई हल नहीं!
जफर अली मंसूरी जिला सचिव ने कहा कि हमें अपने संगठन को मजबूती देना है और मंसूरी समाज की बेहतरी के लिए काम करना है। डॉक्टर सहाबुद्दीन मंसूरी जिला उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा वह हथियार है जिससे हम अपने हर मकसद में कामयाब हो सकते हैं।
बैठक कों संबोधित समीम मंसूरी जिला सचिव,जैनुल अख्तर,हैदर मंसूरी, असरफ मंसूरी, जाकिर अली मंसूरी, अफ़रोज़ मंसूरी, याक़ूब मंसूरी, जाबेद मंसूरी, सलीम मंसूरी, शेर मोहमद मंसूरी, सबीर मंसूरी, नासिर मंसूरी,,तालीम मंसूरी,गुलाम मंसूरी, इब्राहिम मंसूरी अली अफसर मंसूरी,अली शेर मंसूरी, असगर मंसूरी, समीम मंसूरी,और संचालन असरफ मंसूरी ने किया और तमाम लोग उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."