Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:26 am

लेटेस्ट न्यूज़

“निपुण भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु” शिक्षा चौपाल” का आयोजन

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, मईल: विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रेवली नंबर दो के प्रांगण में “निपुण भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं लक्ष्य प्राप्ति हेतु” शिक्षा चौपाल” का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा की गई। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न हो इस पर शिक्षकों को जागरूक किया गया।

चौपाल को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश कुशवाहा ने कहा कि सरकार प्राथमिक शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है। इसके लिए अभिवावकों के खाते में ड्रेस, जूता मोजा,कॉपी पेंसिल और बैग के लिए 1200 रुपए की धनराशि प्रेषित की जा रही है। अभिवावकों को इस धनराशि का उपभोग शत प्रतिशत छात्रों के शिक्षण सामग्री पर खर्च करना होगा।

उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह है कि अभिभावक छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का कार्य करे। तभी शिक्षा पर हम सफल हो सकते हैं। महत्व से अभिवावकों को उन्होंने अवगत कराया। एआरपी अजय कुमार गुप्त ने अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे जाने के साथ ही उनके होमवर्क पर ध्यान देने की बात कही।

एआरपी संजय कुमार राव ने छात्रों के अभिवावकों को घर में भी दीक्षा एप्प तथा रीड अलोंग एप्प के माध्यम से अपने पाल्य को शिक्षित करने के विषय पर विस्तृत चर्चा किया गया।

एआरपी अमित कुमार शर्मा ने शासन की महत्वपूर्ण योजना निपुण भारत मिशन के अंतर्गत कार्यपुस्तिका और निपुण लक्ष्य के बारे में अभिवावकों को जागरूक किया। प्राइमरी शिक्षा के अंतर्गत बालवाटिका के साथ साथ स्कूल रेडीनेस पर भी विस्तृत अपने विचार रखे।

एआरपी श्री पंकज कुमार शुक्ल ने विद्यालयों में छात्रों के नामांकन और ठहराव पर अपने विचार रखते हुए चौपाल में बताया कि परिषदीय विद्यालयों छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के योगदान पर समस्त अध्यापकों द्वारा विशेष बल दिया जाता है तथा कांवेंट स्कूलों से बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है।

अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा जी के द्वारा कन्या सुमंगला योजना,नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा,विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा,कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन योजना,सामाजिक सुरक्षा योजना, शारदा के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल छात्रों के नामांकन एवम् उनके पाठ्यक्रम तथा समर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों के नामांकन पर विस्तृत रूप से अपने विचार रखे गया तथा अभिवावकों को चौपाल सम्मिलित होने हेतु आभार किया गया।

इस शिक्षा चौपाल में विद्यालय प्रमुख श्री जहीर हाशमी ,संतोष कुमार ,रामभवन ,नूर आलम, ममता , वन्दना, तथा अभिभावक मोहन मुरारी, घनश्याम मिश्र , संजय, उषा, सोनी मिश्रा, बबिता गुप्ता,कन्हैया , सुशील, कपिलदेव, मालती, गणेश आदि व समस्त रसोइया उपस्थित थे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़