Explore

Search
Close this search box.

Search

11 February 2025 8:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सूआ लोकनृत्य देखकर भावविभोर हो गई प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

41 पाठकों ने अब तक पढा

सुमित गुप्ता की रिपोर्ट 

बिलासपुर‌ । लोकनृत्य है ही वह कला जिसका जादू सिर चढ़कर बोलता है। फिर ना तो भाषा बााधा बनती है और ना फिर वेषभूषा। ऐसा ही कुछ कोटा विधानसभा में देखने को मिला।

बूथ चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान बूथ निरीक्षण करने पहुंची तो महिलाओं के सुआ नृत्य देखते ही प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा अपने आप को रोक नहीं सकी। नर्तकियों के कदम से कदम ताल जब शैलजा ने किया तो लोगो का हुजुम उमड़ गया। फिर तो कांग्रेसियों के होश का ठिकाना ही नहीं रहा। शैलजा की सादगी और सरलता को लेकर बहरहाल कोटा से लेकर बिलासपुर तक जमकर चर्चा है।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा कोटा विधानसभा बूथ निरीक्षण करने पहुंची। स्थानीय लोगों ने विशुद्ध छत्तीसगढ़ी परम्परा के अनुसार स्वागत किया। शेलेज़ा कोटा के बूथों में तैनात कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद किया। बूथ अध्यक्ष,सेक्टर, ज़ोन अध्यक्षों ने शैलजा के सवालों का जवाब दिया। चर्चा कर बूथ कमेटी के महत्व की जानकारी को शैलजा ने कार्यकर्ताओं से साझा किया।

शैलजा ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ सवाल जवाब किया। प्रत्येक जाति वर्ग समेत युवा .महिलाओं और बुजुर्ग सदस्यों का समावेश की जानकारी लेते हुए बूथ कमेटी को गाँव मे जाकर आम ज़नो से सम्पर्क करने को कहा।

कुमारी शेलेज़ा कोटा विधानसभा के ग्राम लखोदना. चांगोरी. तेंदुआ इमलीपारा नेवसा बूथ बूथ पहुंचकर निरीक्षण किया। लोगों से मिलकर समस्याओं को भी जाना। इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी . ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ प्रभारी ने बूथ ने बताया कि वह दलित परिवार से है। उन्होने भी बहुत ग़रीबी देखी है। कठिनाइयों का सामना भी किया है। उनकी मां पानी लेने के लिए दूर गांव से पानी सिर पर लाती थी। मां ने सबसे पहले खुद पढ़ाई की। इसके बाद लोगों को पढ़ाया सिखाया। मेरे पिता और मुझे कांग्रेस ने एक छोटे से कार्यकर्ता को केंद्रीय मंत्री बनाया। आप भी मेंहनत करें…लगन से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें। सरकार आपके साथ है। कांग्रेस ने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया है।

सरकार की योजना को घर घर पहुँचाए

शैलजा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए। अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। कोई भी व्यक्ति सरकार कि योजनाओं से वंचित ना रहे। शेलजा ने कहा कि नए युवा वर्ग का नाम वोटर लिस्ट में जरूर जुड़वाए।

सुआ के धुन पर कदम ताल

शैलजा का ग्रामीण महिलाओं ने आरती उतारने के बाद परम्परागत तरीके से सुआ नृत्य पेश कर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण् महिलाओं ने सुआ नृत्य के बारे में भी बताया। सुआ नृत्य गायन और लय ताल से मंत्रमुग्ध शैलजा ने भी महिलाओं के बीच कदमताल किया। ऐसा करते देख स्थानीय लोगों ने शैलजा के प्रति आभार भी जाहिर किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़