google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कानपुर

ये आग अभी भी धधक रही है…700 दुकानें राख होने के साथ 10 करोड़ रुपये का नुकसान और एक की जली हुई लाश मिली, वीडियो ?

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुरः यूपी के कानपुर के होजरी-रेडीमेड बाजार में लगी आग बीते 30 घंटे से धधक रही है। आग पर काबू पाने के लिए लिए पांच जिलों से दमकल की गाड़ियों, डिफेंस, समेत लखनऊ के साथ ही प्रयागराज से हाईड्रोलिक फायर सिस्टम को मंगाया गया है। वहीं दमकलकर्मियों के साथ ही सेना ने भी मोर्चा संभाल रखा है। जिला प्रशासन ने शासन से एनडीआरएफ की टीम की मांग की है। दोपहर तक एनडीआरफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट की मदद ले रही है। अब तक एक व्यक्ति की मौत होने की घटना सामने आई है। वहीं आग से 700 से ज्यादा दुकानें जल गई हैं।

कानपुर डीएम विशाख जी अय्यर ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम आ गई है। एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। दोनों ही टीमें बिल्डिंग के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाएगी। आग बुझाने के लिए एक प्रयागराज से हाईड्रोलिक फायर सिस्टम को भी मंगाया गया है। उन्होंने बताया कि डीआईजी फायर ने शुक्रवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया था। आग से क्षतिग्रस्त हुई, बिल्डिंग का एक्सपर्ट से मुआयना कराने के लिए कहा था। डीएम ने बताया कि कानपुर आईआईटी के सिविल इंजीनीयरों से मदद ली जाएगी। आईआईटी के एक्सपर्ट पर पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण करेंगें। वहां जो भी रिपोर्ट आएगी, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढें  भाजपा नेता के नाम लिखा सुसाइट नोट और रेल के आगे कूदा किसान , मामले ने लिया नया मोर

10 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

अनवरगंज थाना क्षेत्र स्थित बासमंडी के पास यूपी का सबसे बड़ा रेडीमेड और होजरी का बाजार है। गुरूवार देररात शॉटसर्किट से लगी आग शनिवार सुबह तक धधकती रही। तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग ने एआर टॉवर, हमराज कॉम्पलेक्स समेत आसपास की पांच इमारतों को अपनी चपेट में लिया। आग की चपेट में आकर रेडीमेंड और होजरी की लगभग 700 दुकानें जल गईं। होजरी और रेडीमेड व्यापारियों ने लगभग 10 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है। आग की चपेट में आईं पांच इमारतों में रेडीमेड और होजरी की लगभग 800 दुकानें और गोदाम थे।

एक इमारत में दूसरी इमारत में आग फैलने की वजह

हमराज कॉम्पलेक्स और एआर टॉवर में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में आग फैलने की मुख्य वजह यह है कि व्यापारियो ने दुकानों की दीवार तुड़वाकर दूसरी दुकान में जाने का रास्ता बना रखा था। इसकी वहज से आग अंदर ही अंदर फैलती चली गई। एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग तक आग फैलने की मुख्य वजह यही बनी है।

इसे भी पढें  मैजापुर मिल को जाने वाला मार्ग बदहाल, आवागमन दूभर

एआर टॉवर के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि टॉवर के बाहर रखे ट्रांसफार्मर में गुरूवार देररात लगभग डेढ़ बजे तेज धमाका हुआ था। इसकी चिंगारी कुछ कदमों की दूरी पर एआर टॉवर की पहली मंजिल पर रखीं कपड़ों की बोरियों पर गिरी थी। तेज हवाओं की वजह से चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गईं। गुरूवार देररात कपड़ा बाजार में लगी आग पर शुक्रवार सुबह तक काबू नहीं पाया जा सका। सुबह होते ही सड़कों पर वाहनों का लोड दिखने लगा। इसकी वजह से दमकल कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। डीसीपी यातायात ने हमराज कॉम्पलेक्स की तरफ जाने वाली सभी सड़कों और गलियों को एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया।

टॉवर से मिली युवक की बॉडी

बिधनू निवासी ज्ञानचंद्र साहू एआर टॉवर के बाहर पान की गुमटी लगाता था। टॉवर में काम करने वाले अपने भाई अजय साहू के साथ सो रहा था। आग लगने के बाद अजय साहू ने किसी तरह से दूसरी बिल्डिंग से कूद कर जान बचा ली थी। लेकिन ज्ञानचंद्र साहू आग की लपटों के बीच फंस गया, उसकी जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं उसके परिजनों को घटना की सूचना दी है।

95 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

इसे भी पढें  घर से निकला पुलिस भर्ती परीक्षा देने और करने लगा कॉल गर्ल संग मस्ती, पुलिस ने पकडा तो माँ बाप ने पढिए क्या किया ❓

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close