देवेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
बांदा। गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय पिपरहरी तिन्दवारी बाँदा मे “पाचवी वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय रामकेश निषाद, जलशक्ति मंत्री, सरकार की उपस्थिति में किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने माननीय मंत्री जी के आगमन पर गुलदस्ता एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. राकेश कुमार शर्मा, अशिप्रो शारीरिक शिक्षा, गोस्वामी तुलसीदास राजकीय पी०जी० कॉलेज, विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक एवं सह निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का संचालन श्री सुशील कुमार यादव द्वारा किया गया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला के रूप में दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, गोला फेंक, बैडमिण्टन, कैरम, जेवलिन का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
मध्यावकाश के बाद माननीय मंत्री जी द्वारा महाविद्यालय के स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया गया। प्राचार्या महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की माननीय मंत्री जी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कबड्डी प्रतियोगिता में सदीप परिहार के नेतृत्व में भगत सिंह टीम प्रथम व पन्द्रह की सुभाष टीम द्वितीय स्थान पर रही महिलाओं की 100 मी० दीड में रवित रंजना तथा आयुषी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के दौरान डॉ. भूप नारायण सिंह, अनुरूद्ध सिंह, सुखेश कुमार, ओम प्रकाश, मिथिलेश, संदीप सिंह एवं अन्य स्टाफ के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए लोग मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."