Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:47 am

लेटेस्ट न्यूज़

संस्कृति दीक्षित बीएचयू दीक्षांत समारोह में सम्मानित ; सोशल साईंस डीन केशव मिश्र ने भेंट की डिग्री

29 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

अतर्रा(बांदा)। जनपद बांदा के वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षक प्रमोद दीक्षित मलय की बेटी संस्कृति दीक्षित को बीएचयू में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। सोशल साइंस विभाग के डीन केशव मिश्र ने संस्कृति दीक्षित की सराहना कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना व्यक्त की।

उक्त जानकारी देते हुए प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि उनकी बेटी संस्कृति दीक्षित ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सत्र 2019-20 में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। विश्वविद्यालय के हॉस्टल में रहते हुए नियमित अध्ययन कर उत्तम अंकों से इस वर्ष 2022 में इतिहास ऑनर्स के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण किया।

12 दिसंबर, 2022 को आर्ट्स सभागार में आयोजित एक भव्य दीक्षांत समारोह में सोशल साइंस विभाग के डीन केशव मिश्र ने संस्कृति दीक्षित को स्नातक डिग्री भेंट कर बधाई दे सराहना की और उज्ज्वल भविष्य कि कामना की।

संस्कृति दीक्षित ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अपने अध्ययन काल को जीवन का स्वर्णिम पक्ष कहते हुए डीन, विभागाध्यक्ष, सभी शिक्षकों, हॉस्टल इंचार्ज का आभार व्यक्त करते हुए माता-पिता के योगदान को स्मरण किया। वह प्रशासनिक सेवा में अधिकारी बनकर समाज एवं देश के विकास में योगदान देना चाहती है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़