सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
देवरिया। विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने नवयुवक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरैना सलेमपुर के बच्चों में कापी,पेंसिल,रबड़ इत्यादि का वितरण किया।
इस दौरान भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक नरेंद्र तिवारी ने कहा कि 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करना है। जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके।देश के जितने ज्यादा लोग साक्षर होंगे, देश उतनी ही उन्नति करेगा। साक्षरता किसी भी देश के विकास के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ों में से एक है।
साक्षर व्यक्ति न सिर्फ अपना जीवन बेहतर बना सकता है बल्कि ग़रीबी उन्मूलन, जनसंख्या को नियंत्रित करने, बाल मृत्यु दर को कम करने जैसी चीजों में भी मदद कर सकता है।
आज के दिन को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में जब 1966 में मनाने का निर्णय लिया गया तब कई देशों की साक्षरता काफी नीचे थी।आज भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार लोगो को बेहतर शिक्षा देने के लिये विभिन्न प्रकार से काम कर रही,ताकि अधिक से अधिक लोगो को साक्षर बनाया जा सके।भाजपा की सरकार शिक्षा की चोट से निरक्षरता की बेड़ी को तोड़ने का काम कर रही।भाजपा सरकार में स्कूलों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराएं जा रहे है।
इस दौरान शिवेश दूबे, दिनेश यादव, अजय दूबे वत्स, अभिषेक मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, सुभाष दूबे, अभिमन्यु उपाध्याय, चंद्र किशोर पाण्डेय, ताहिर खान, रमेश तिवारी, उमेश चंद दूबे आदि रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."