google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

“भारतीय जीवन बीमा निगम” द्वारा मनाये जा रहे बीमा सप्ताह का धूमधाम से संपन्न समापन समारोह

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

विरेन्द्र हरखानी की रिपोर्ट

जोधपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मनाये जा रहे बीमा सप्ताह का समापन समारोह धूमधाम एवं उत्सव के रूप में शाम को शुरू कर रात 9.30 बजे तक मनाया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरचंदजी पुरोहित, जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक, सीनियर मैनेजर, सेवानिवृत्त, अध्यक्षता आशु भटनागरजी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, जोधपुर, विशिष्ट अतिथि अनिल वंगानीजी, विपणन प्रबंधक, अनिल कासलीव महेश पुरोहितज, प्रबंधक सी.आर.एम. थे ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भरत नाट्यम नृत्य, फिल्मी गीतों पर डांस, जगजीत सिंह की ग़ज़ल, गीत पर गायन, काव्यपाठ इत्यादि पर महेंद्र नागोरी, जितेन्द्र पारीक, किशन कंसारा, ललित थानवी, आर. पी. बोहरा, अनिल हर्ष, नरेश कनोजिया, के. के. व्यास, अतुल वर्मा, तन्वी उपाध्याय, शिया मन्हास, कृतिका भाटी, ध्रुव भाटी, आयुष भाटी, निरंजन खटोड़ सहित निगम के 24 कार्मिकों एवं बच्चों ने खुबसूरत एवं रंगारंग प्रस्तुति से लोगों को थिरकने पर मजबुर कर दिया ।

इस अवसर पर पूरे बीमा सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियों पर महेश पुरोहित, प्रबंधक, सीआरएम ने विस्तार से जानकारी दी । आशु भटनागरजी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एवं अमरचंदजी पुरोहित, मुख्य अतिथि ने भारतीय जीवन बीमा निगम के देश की अर्थव्यवस्था और विकास में असाधारण योगदान पर उद्बोधन दिया एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।

इसे भी पढें  658 दिव्यांगों में 1104 सहायक उपकरण वितरण किये गए

विभिन्न गतिविधियों निबंध प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, तत्काल भाषण प्रतियोगिता विजेताओं, आयोजन कमेटी सदस्यों, समापन समारोह के प्रतिभागियों को आशु भटनागरजी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, अमरचंदजी पुरोहित, मुख्य अतिथि, अनिल वंगानीजी, अनिल कासलीवालजी ने शानदार मोमेंटो देकर सम्मानित किया । 

निसार राही को राज्य सरकार द्वारा उर्दु साहित्य अकादमी का सदस्य नियुक्त किए जाने पर शाल और मोमेंटो प्रदान कर अभिनंदन किया गया । सभी प्रतिभागियों एवं श्रोतागणों के लिए अल्पाहार एवं चायपान की व्यवस्था की गई । अनिल वंगानीजी, विपणन प्रबंधक ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया । समारोह का सफल संचालन श्री निसार राही, हर्ष बाला, शुची गुप्ता, शेली मन्हास ने किया ।

85 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close