राजनीति

“अखिलेश यादव ने कुछ नहीं किया तो गठबंधन के साथियों ने क्या किया?” पूछ रही हैं पल्लवी पटेल 

WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow
69 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

पल्लवी पटेल ने कहा, ’देखिए जब असफलता मिलती है तो उसके 100 कारण गिनवाए जाते हैं। अगर माननीय अखिलेश यादव जी ने कुछ नहीं किया तो हम सब गठबंधन के साथी थे हम सब ने क्या किया?’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी की शिकस्त के बाद उनके सभी साथी एक-एक कर साथ छोड़ रहे हैं। सबसे पहले महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य ने साथ छोड़ा, फिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव को सपा ने पत्र जारी कर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बीच हमने सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम को पटखनी देने वाली पल्लवी पटेल से बात की कि ऐसे में उनका क्या रुख रहेगा सपा गठबंधन के साथ। तो उन्होंने कहा, ‘देखिए मेरा ये मानना है कि ओम प्रकाश राजभर ने जो बयान दिया है कि माननीय अखिलेश यादव जी एसी की राजनीति करते हैं तो मैं इससे सहमत नहीं हूं। मैंने उनको संघर्ष करते हुए देखा है। मैंने उनको सुबह से रात तक साइकिल चलाते हुए देखा है और रात से सुबह तक क्रान्ति रथ लेकर भी चलते हुए देखा है। तो मेरा ये मानना है कि जब-जब जरूरत पड़ी है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे गठबंधन के नेतृत्व करने वाले माननीय अखिलेश यादव ने सड़क पर उतर कर संघर्ष किया है।’

जब पल्लवी पटेल से ये पूछा गया कि ओम प्रकाश राजभर का ये बयान है कि अखिलेश जी एसी की राजनीति करते हैं, जमीन पर नहीं उतरते, संघर्ष नहीं करते हैं गठबंधन में तो आप भी हैं और वो भी थे तो अब वो ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं? इसके जवाब में पल्लवी पटेल ने कहा, ‘देखिए जब असफलता मिलती है तो उसके 100 कारण गिनवाए जाते हैं और ऐसे में शायद माननीय ओम प्रकाश राजभर जी को मौका मिल गया हो कि वो अंगुली उठाकर वो बोल पाएं कि ऐसा नहीं किया इसलिए ऐसा हो गया। अगर माननीय अखिलेश यादव जी ने कुछ नहीं किया तो हम सब गठबंधन के साथी थे हम सब ने क्या किया?’

राजभर की टिप्पणियां कभी-कभी नकारात्मक लगती हैं

ओम प्रकाश राजभर कहते हैं हमने तो बहुत मेहनत की लेकिन अखिलेश जी जमीन पर नहीं उतरते हैं तो ऐसे में उनके इस बयान का क्या मतलब है वो तो अमित शाह जी से भी मिल लिए हैं और अब योगी जी की भी तारीफ कर रहे हैं। पल्लवी पटेल ने इसके जवाब में कहा कि देखिए अगर सफलता सबके खाते में आती है तो असफलता भी गठबंधन में साथ बंटेगी। जब उनसे ये पूछा गया कि आपको नहीं लगता कि ओम प्रकाश राजभर कुछ ज्यादा बोल रहे हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि उनकी टिप्पणियां कभी-कभी नकारात्मक होती हैं।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close