जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आज़मगढ़ | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय राय जी के निर्देशानुसार शहर कांग्रेस कमेटी आज़मगढ़ के अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में उपमहाप्रबंधक पॉवर कार्पोरेशन मंडल आज़मगढ़ / मुख्य अभियंता विद्युत वितरण को विद्युत कटौती समाप्त करने के संदर्भ में दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया!
इस दौरान शहर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम ने कहा विद्युत मंत्री द्वारा विद्युत समस्या हल करने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है लेकिन धरातल पर कुछ और ही नजारा है 24 घंटे में 48 बार लाइट कट रही है माता कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं बिजली के तार जगह-जगह जर्जर हैं खास तौर से आजमगढ़ में अंडरग्राउंड लाइन की जितने भी बॉक्स है जमीन पर सारे खुले हुए हैं वह किसी अनहोनी को दावत दे रहे हैं क्या अधिकारी तभी जागेंगे जब कोई दुर्घटना हो जाएगी इन बातों को तत्काल जांच कर कर ठीक करने की जरूरत है!
मनमाने ढंग से हो रही विद्युत कटौती से आमजन पूरी तरह त्रस्त है। दूसरी तरफ विभिन्न क्षेत्रों से शिकायते मिल रही है कि जले हुये ट्रांसफार्मर को बदलने में हफ्तों का समय लग जा रहा है।
किसानों के धान की रोपाई का सीजन चल रहा है। एक तरफ नहरों में पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है दूसरी तरफ लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती से किसान धान की रोपाई और सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं जिससे उनकी फसलें बर्बाद होने की कगार पर है। विद्युत कटौती से किसान कामगार विद्यार्थी व्यापारी सहित आमजन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी निम्नलिखित दो बिंदुओं पर मांग करती है मांगे पूरी न होने की दशा में कांग्रेस पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बात होगी।
लगातार हो रही है विद्युत कटौती को तत्काल समाप्त कर चौबीस घंटे विद्युत उपलब्ध करायी जाय।
जले हुए ट्रांसफार्मर की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर उसे बदलवाने की व्यवस्था की जाय।
ज्ञापन देने वालों मे मिर्ज़ा शान आलम बेग, शाहिद खान, रियाज़ुल हसन,गोविंद शर्मा, बालचन राम, मुशीर अहमद, समीर अहमद, मोहम्मद अफजल, मो.अफ़सार , मोहम्मद राशिद, मुन्ना राय सदस्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कौशल कुमार सिंह मुन्ना राय सदस्य भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस श्याम देव यादव आजमगढ़ मंडल प्रभारी ओम प्रकाश सरोज शामिल रहे ।