संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चलो गांव की ओर जागरूकता अभियान
चित्रकूट- जिले में बढ़ते अपराध का आखिर जिम्मेदार कौन है इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पर लोग आरोप मढ़ते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन अपने आस पास हो रही घटनाओं को लेकर कोई चिंतित नहीं है जिसके कारण जिले में अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ा हुआ है l
जिला मुख्यालय के आस पास का एरिया हो या दूर दराज के ग्रामीण इलाके हों, हर जगह अपराधिक प्रवृत्ति के लोग खुलेआम घटनाओं को अंजाम देते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उनकी शिकायत करने वाला कोई नहीं होता है और जब यह अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग घटनाओं को अंजाम दे देते हैं तो लोग तुरन्त पुलिस प्रशासन पर दोष मढ़ते हुए नजर आते हैं और यही कहते हैं कि कानून व्यवस्था सही नहीं है जिसके कारण अपराध ज्यादा हो रहे हैं l
पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी भी आम लोगों की तरह ही जीवन जीते हैं उनके पास कोई दूरदर्शी यंत्र नहीं लगा हुआ है कि घटना होने से पहले रोका जा सके
लेकिन आम लोगों के पास दूरदर्शी यंत्र भी नहीं है और न ही सामाजिक सोंच है जिसके कारण आए दिन अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है l
अगर अपराधिक गतिविधियों के मामले में आम जनमानस भी जागरूक रहे तो अपराध पर नियंत्रण रखा जा सकता है लेकिन अपराधिक लोग राजनीति व अपने रसूख की आड़ में गुनाह करते हुए नजर आते हैं लेकिन जब पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ शिकंजा कसना चाहता है तो वह किसी रसूखदार व्यक्ति या तो सांसद विधायक का रिश्तेदार या फिर किसी राजनैतिक दल के नेता का सगा सबंधी या फिर रिश्तेदार बताकर छूट जाता है व यह राजनीतिक लोग व रसूखदार व्यक्ति व सांसद विधायक भी इनको संरक्षण देते हुए नजर आते हैं जिसके कारण पुलिस प्रशासन भी उन अपराधियों पर सही तरीके से शिकंजा नहीं कस पाता है l
इन सब अपराधिक गतिविधियों के लोगों को बढ़ावा देने वाले आप और हम सब लोग हैं जिसके कारण अपराध तेजी से बढ़ रहा है l
जिस दिन आम जनमानस अपनी मनमानी जिम्मेदारी सही तरीके से निभाने लगेगा व अपने आस पास होने वाली घटनाओं की जानकारी पुलिस प्रशासन को देने लगेगा उस दिन पूरे जिले में अपराधिक घटनाओं का अंत हो जाएगा व अपना जिला अपराध मुक्त हो जायेगा l
अपने जिले में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए आम जनमानस व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को एकजुटता के साथ कार्य करने की जरूरत है जिससे अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सकती है l
जिले के समस्त आम जनमानस, राजनैतिक दलों के नेताओं व जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से अपील है कि अपने जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए हमारा सहयोग करें और हमारे अभियान में जुड़कर व अपनी सलाह देकर अपराध मुक्त समाज की स्थापना करें…
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."