Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 1:38 am

लेटेस्ट न्यूज़

ग्राम प्रधान व सचिव की दबंगई, भूमिधरी की जमीन पर करा रहे खडंजा निर्माण

54 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट- रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत घुनुवा में ग्राम प्रधान व सचिव की दबंगई देखते ही बनती है जो ग्राम पंचायत के काश्तकारों की भूमिधरी की जमीन पर अवैध तरीके से इंटर लाकिंग खडंजा का निर्माण करवा रहे हैं लेकिन जब काश्तकार ग्राम प्रधान से खडंजा निर्माण को रोकने की बात की तो ग्राम प्रधान निर्माण कार्य रोकने से मना कर दिया और यह चेतावनी देने लगा कि अगर ज्यादा नेतागिरी करोगे तो एस सी/एस टी का मुकदमा लगवा कर जेल भेज दूंगा और तुम्हारी सारी नेतागिरी धरी की धरी रह जायेगी जिससे पीड़ित काश्तकार तहसीलदार से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई l

 

ग्राम पंचायत घुनुवा में ग्राम प्रधान रामसूरत वर्मा अनुसूचित जाति से हैं वहीं सचिव आशीष सिंह पटेल है जो ग्राम पंचायत के काश्तकारों गणेश मिश्रा, सुखेन मिश्रा, वेदप्रकाश व सुभाष चन्द्र की मौजा घुनुवा के खाता संख्या00131 रकबा 1.882 हेक्टेयर के काश्तकार संक्रमणीय भूमिधर है पीड़ित काश्तकारों ने तहसीलदार मऊ को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान व सचिव हमारी भूमिधरी जमीन पर अवैध तरीके से इंटर लाकिंग खडंजा व पुलिया का निर्माण करवा रहे हैं जिसको रोका जाना अति आवश्यक है जिससे हम काश्तकारों की जमीन पर अवैध निर्माण न हो सके वहीं काश्तकारों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान रामसूरत वर्मा अनुसूचित जाति के है जो मना अवैध निर्माण कार्य को मना करने पर एस सी एस टी के मुक़दमे में फंसाने की धमकी देता है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़