राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। श्री हरि आत्मक लक्ष्मी नारायण महायज्ञ ग्राम पोस्ट पिपरा रामधर विकासखंड भागलपुर श्री मार्कंडेय धाम के निकट 20 फरवरी से 28 फरवरी तक यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है या यज्ञ श्री द्वारकाधीश आचार्य जी के देखरेख में किया जा रहा है वृंदावन के कलाकार के द्वारा दिन में रामलीला और रात में रासलीला चल रहा है जिसमें जिसमें रात में बहुत सुंदर तरीके से पूतना वध का लीला दिखाया गया अपार भी देखने को मिल रहा है।
इसमें मुख्य रूप से सुरेंद्र मिश्र श्री राम मिश्रा तहसीलदार मिश्रा देवेंद्र मिश्र मारकंडे मिश्रा तरुण तिवारी सूरज मिश्रा सौरभ मिश्रा रमेश मिश्र समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासी के सहयोग से चल रहा है।
83 पाठकों ने अब तक पढा
इसे भी पढें टारगेट 41 अभियान के तहत लोगों के बीच बांटे पर्चे और कांग्रेस का गुणगान किया
Powered by Inline Related Posts
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]