देवरिया

टारगेट 41 अभियान के तहत लोगों के बीच बांटे पर्चे और कांग्रेस का गुणगान किया

WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow
79 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

सलेमपुर, देवरिया। आज तक दलित, मुस्लिम व पिछड़े समाज का जो भी विकास हुआ है वह कांग्रेस ने ही किया है। इस समाज की सच्ची हितैषी कांग्रेस है।

उक्त बातें उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नईम प्रधान ने क्षेत्र के कौड़िया जयराम ,नवलपुर ,लार रोड सहित विभिन्न गांवों में टारगेट 41 अभियान के तहत लोगों के बीच सम्पर्क कर पर्चे बांटने के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम 20 प्रतिशत व दलित 21 प्रतिशत हैं अगर यह वर्ग कांग्रेस के साथ हो जाए तो भाजपा का सफाया तय है। 

अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन बदरे आलम ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए आज दबे कुचले व अल्पसंख्यक वर्ग को आगे आना होगा। महंगाई, बेरोजगारी दूर करने में भाजपा बुरी तरह से विफल साबित हुई है। अब जरूरत है कांग्रेस की सरकार बनाने की।

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव आसिम खान, दीनदयाल प्रसाद, डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, वशिष्ठ मोदनवाल, संजय गुप्ता,डॉ याहिया अंजुम, सुच्चन खान, एम ए खान, प्रेमलाल भारती, सत्यम पांडेय, दहारी प्रसाद, राशिद, शमशुल आजम, परमानन्द प्रसाद,शाद खान, मारुख खान, इलियास अंसारी, जावेद अंसारी, अमन खान, उमेर खान, आजाद अहमद, जिलाल अंसारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close