अजब-गजब

जब प्रकृति गुस्साती है तो ऐसा रुप होता है उसका…… वीडियो ?देखकर रूह काँप जाती है

WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.46_2d56b35c
WhatsApp Image 2025-04-21 at 21.38.45_3800383c
IMG-20250425-WA0005
IMG-20250425-WA0006
previous arrow
next arrow
76 पाठकों ने अब तक पढा

अरमान अली की रिपोर्ट

भारत का स्‍वर्ग कहे जाने वाली कश्‍मीर घाटी में बीते एक सप्‍ताह से लगातार बर्फबारी जारी है। इसी बीच गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सरबल इलाके में एक विशाल एवलॉन्‍च यानी हिमस्खलन हुआ। 

हिमस्‍खलन के वीडियो इस वक्‍त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह हिमस्‍खलन इतना विशाल था कि इसके वीडियो भी डरा देने वाले नजर आए। 

हालांकि एक अधिकारियों ने ग्रेटर कश्मीर मीडिया हाउस को बताया, “कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।” रिपोर्ट्स के अनुसार यह एवलॉन्‍च जोजिला टनल की वर्कशॉप के पास आया। जिसके तुरंत बाद टनल के अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए। 

जम्‍मू कश्‍मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से पहले ही एवलॉन्‍च की चेतावनी दी गई दी।एहतियातन कदम राज्‍य में समय रहते उठाए गए, जिसके चलते रिस्‍क कम हो गया था। 

बता दें कि इस साल जम्‍मू-कश्‍मीर बर्फबारी से लंबे समय तक महरूम रहा। दिसंबर और जनवरी में बिल्‍कुल भी बर्फबारी नहीं हुई। ऐसे में राज्‍य में टूरिज्‍म भी प्रभावित रहा। जनवरी के अंतिम कुछ दिनों के दौरान घाटी में बर्फ पड़नी शुरू हुई तो सैलानियों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ। 

हालांकि लगातार बर्फबारी को देखते हुए इस बात की आशंका भी जताई जा रही थी कि कश्‍मीर में एवालॉन्‍च भी आ सकते हैं। 

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close