आजमगढ़ जिले में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित करने हेतु 13 से 20 मई तक विकास खंड स्तर पर वृहद चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़, दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की जा रही है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री शशांक सिंह ने जानकारी दी है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ दिव्यांगजनों की आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।
इन उपकरणों में ट्राइसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, वॉकर, नेत्रहीन छड़ी, बनावटी अंग, कैलिपर्स, कृत्रिम हाथ और कृत्रिम पैर शामिल हैं।
इसी क्रम में जनपद के समस्त विकास खंड स्तर पर वृहद चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
तिथि एवं स्थान इस प्रकार हैं
13 मई – विकास खंड अहिरौला, 14 मई – अतरौलिया, 15 मई – कोयलसा, 16 मई – महराजगंज, 17 मई – हरैया, 19 मई -बिलरियाग, 20 मई – बिलरियागंज
इसके अतिरिक्त, अन्य विकास खंडों में होने वाले शिविरों की तिथियां जल्द ही अलग से प्रकाशित की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल दिव्यांगजनों की जरूरतों को पूरा करना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ना भी है।
यह प्रयास दिव्यांगजनों के जीवन में नई ऊर्जा और सुविधा लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।