Explore

Search
Close this search box.

Search

10 March 2025 5:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आजमगढ़ में 60 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित, चेहरे पर दिखी खुशी

71 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

Azamgarh news चिल्ड्रेन च्वाइस पब्लिक स्कूल, नेवादा शम्भूपुर में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और चिल्ड्रेन च्वाइस शिक्षण सेवा समिति द्वारा ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 60 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई, जिससे उनके आत्मनिर्भर बनने की राह आसान हो सके।

मुख्य अतिथियों ने किया वितरण

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और विशिष्ट अतिथि भाजपा लालगंज के जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने शिरकत की। उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

सरकारी योजनाओं से दिव्यांगों को लाभ

इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि सरकार के तहत रोजगार करने वाले और पढ़ाई करने वाले दिव्यांगों को ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही, उन्होंने अन्य योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन, छड़ी वितरण, कान की मशीन, कृत्रिम अंग वितरण आदि की भी जानकारी दी।

दिव्यांगजनों के चेहरे पर दिखी खुशी

कार्यक्रम के दौरान जब दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई, तो उनके चेहरों पर अपरिमित खुशी झलक उठी। इस पहल से उनकी आजीविका और शिक्षा में सहूलियत होगी, जिससे वे समाज में आत्मनिर्भर बन सकें।

सरकार कर रही दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रयास

भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उनके लिए लगातार कार्य कर रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने दिव्यांगजनों को उत्साह और आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने की प्रेरणा दी और हीन भावनाओं से दूर रहने का आह्वान किया।

सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में सफल आयोजन

इस कार्यक्रम में प्रबंधक व आयोजक अजय राय, अंजना राय, जिला मंत्री अजय यादव, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह, मंडल अध्यक्ष बिलारियागंज रुद्र प्रकाश राय, मंडल अध्यक्ष तहबरपुर आशुतोष राय, नवीन राय, अमन श्रीवास्तव, राज सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

आजमगढ़ में 60 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम ने यह साबित कर दिया कि सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस पहल से दिव्यांगजनों को न केवल आर्थिक और शारीरिक सहारा मिलेगा, बल्कि वे समाज में सम्मान और आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ सकेंगे।

▶️हमारी खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम आजमगढ़ के साथ बने रहें

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़