जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
Azamgarh news महाकुंभ-2025 के सफल समापन के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाया गया पवित्र अमृत जल श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। इस धार्मिक आयोजन को गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
त्रिवेणी संगम का जल लेकर लौटी फायर टेंडर टीम
महाकुंभ में प्रयागराज ड्यूटी पर तैनात आजमगढ़ जिले की फायर टेंडर टीम अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद लगभग 2500 लीटर पवित्र संगम का जल लेकर जनपद वापस लौटी। इसके बाद, जल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया विधिवत पूजन
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा पूरी श्रद्धा और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान कर इस पवित्र जल के महत्व को रेखांकित किया और फिर श्रद्धालुओं को अमृत जल वितरित किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने इसे धार्मिक आस्था को सहेजने और जन-जन तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास बताया।
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
इस आयोजन में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर अनंत चन्द्रशेखर, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लालगंज शुभम अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, मीडियाकर्मी, स्थानीय श्रद्धालु और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।
धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द का अनूठा संगम
इस आयोजन के माध्यम से त्रिवेणी संगम के पवित्र जल को आजमगढ़ के लोगों तक पहुंचाने का एक दिव्य और अनुकरणीय प्रयास किया गया। इससे न केवल धार्मिक भावनाओं को बल मिला, बल्कि समाज में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सौहार्द को भी बढ़ावा मिला।
आजमगढ़ में त्रिवेणी संगम के पवित्र जल के वितरण ने श्रद्धालुओं के बीच आस्था और भक्ति का संचार किया। यह आयोजन धार्मिक परंपराओं को जीवंत रखने और आमजन तक इसकी दिव्यता पहुंचाने का एक प्रेरणादायक उदाहरण बना।
▶️हमारी खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम आजमगढ़ के साथ बने रहें

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की