जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। यूपी बोर्ड परीक्षा के आठवें दिन, शुक्रवार को पहली पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी परीक्षा के दौरान सुभागी इंटर कॉलेज, दरियाबाद पिचरी में नकल का मामला सामने आया। सचल दल की टीम ने छापेमारी कर एक युवक को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद, आरोपी को मुबारकपुर थाने भेज दिया गया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई।
बढ़ते नकल माफिया, प्रशासन सख्त
हाल ही में, जिले में नकल माफियाओं का नेटवर्क सक्रिय दिखाई दे रहा है। गुरुवार को एसटीएफ वाराणसी की टीम ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इसके बावजूद नकल माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।
पकड़ा गया आरोपी कौन?
शुक्रवार को पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू यादव के रूप में हुई है, जो जहानागंज थाना क्षेत्र के कोटवा अचलपार गांव का निवासी है। वह असली परीक्षार्थी राकेश यादव की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने सोनू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस नकल गैंग में और कौन-कौन शामिल हैं।
प्रशासन की सख्ती के बावजूद जारी है नकल
हालांकि, प्रशासन और परीक्षा विभाग लगातार नकल पर कड़ी नजर रख रहा है, लेकिन जिले में नकल माफियाओं के बढ़ते हौसले चिंता का विषय बने हुए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
▶️हमारी खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम आजमगढ़ के साथ बने रहें

Author: जगदंबा उपाध्याय, मुख्य व्यवसाय प्रभारी
जिद है दुनिया जीतने की