Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 10:23 am

श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कॉलेज में स्वच्छता अभियान और महिला संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित

75 पाठकों ने अब तक पढा

अंकिता की रिपोर्ट

आजमगढ़। श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कॉलेज, लालगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष शिविर के दूसरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की। इसके बाद सभी ने जलपान ग्रहण किया।

महिला संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम

दूसरे सत्र में महिला संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. प्रियंका जायसवाल ने महिलाओं में होने वाली सामान्य बीमारियों और उनसे बचाव के तरीकों पर प्रकाश डाला। इस दौरान, स्वयंसेविकाओं ने भी खुलकर सवाल पूछे और आवश्यक जानकारी प्राप्त की, जिससे वे अत्यंत प्रसन्नचित नजर आए।

कार्यक्रम की देखरेख और विशेष अतिथि

इस शिविर का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन सिंह के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में डॉ. अतुल यादव, डॉ. सुनील सिंह, संतोष यादव, दिलीप कुमार, अशोक सिंह, फेकू यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्वच्छता और महिला सुरक्षा पर जागरूकता की दिशा में सराहनीय पहल

राष्ट्रीय सेवा योजना के इस विशेष शिविर के तहत चलाए जा रहे अभियानों से न केवल छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, बल्कि महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। इससे महाविद्यालय के छात्रों में सामाजिक जागरूकता बढ़ेगी और वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान देंगे।

▶️हमारी खबरों से अपडेट रहें समाचार दर्पण24.कॉम आजमगढ़ के साथ बने रहें

Leave a comment