Explore

Search
Close this search box.

Search

21 March 2025 9:02 am

सप्त दिवसीय विशेष शिविर का भव्य उद्घाटन

87 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

सिधौना/मेहनाजपुर/आजमगढ़। कूंबा पी.जी. कॉलेज, दरियापुर नेवादा, आजमगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कॉलेज में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभिमन्यु यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविरार्थियों को एकता और सद्भावना के साथ शिविर में अनुशासन बनाए रखने एवं आत्म-विकास के लिए प्रेरित किया।

शिविर का उद्देश्य और महत्वपूर्ण संदेश

प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के शिविर छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर और अनुशासित बनने की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। इसके माध्यम से वे न केवल समाज सेवा के मूल्यों को समझते हैं, बल्कि अपने व्यक्तित्व का भी विकास कर सकते हैं।

उपस्थित गणमान्य और शिक्षकों का सहयोग

इस विशेष कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुरेंद्र पाण्डेय, रितेश वर्मा, पंकज कुमार सिंह, यशपाल सिंह सहित अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने शिविर के महत्व को समझाते हुए छात्रों को इसका अधिकतम लाभ उठाने की प्रेरणा दी।

शिविर में अनुशासन और प्रशिक्षण

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शैलेंद्र प्रताप रघुवंशी ने शिविरार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाया और बताया कि इस शिविर में भाग लेने से वे आत्म-निर्भरता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के गुण सीख सकेंगे।

समाज सेवा और छात्र विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

यह सप्त दिवसीय विशेष शिविर न केवल छात्रों को सामाजिक सेवा की भावना से जोड़ता है, बल्कि उनके समग्र विकास में भी सहायक सिद्ध होता है। आने वाले दिनों में इस शिविर के तहत कई गतिविधियों और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिससे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त होगा।

अपने आस पास की खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे साथ बने रहें🆑

Leave a comment