जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़ के ग्राम भागमलपुर (धनकपुर) स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में 29 जुलाई से आयोजित मासिक श्री राम कथा का समापन 18 अगस्त 2024 को हुआ। इस अवसर पर रूद्रचंडी महायज्ञ का भी समापन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया।
श्री राम कथा का आयोजन प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जा रहा था, जिसमें प्रयागराज के प्रसिद्ध कथावाचक जगदीशाचार्य जी महाराज ने प्रवचन दिया। इसके साथ ही यज्ञाचार्य जनार्दनाचार्य जी महाराज और नौ वैदिक विद्वानों के नेतृत्व में श्री रूद्रचंडी महायज्ञ का आयोजन हुआ। महायज्ञ के दौरान सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन और रूद्र चंडी हवन यज्ञ का आयोजन एक सप्ताह तक चला।
समारोह के समापन पर भगवान धनकेश्वर महादेव की कृपा से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए ग्रामवासी, क्षेत्रवासी, नगरवासी और गणमान्य लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रसाद वितरण के साथ-साथ जागरण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।
इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण का निर्माण किया और लोगों के बीच धार्मिक आस्था को और भी मजबूत किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."