Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 6:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को डीएम द्वारा 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान

30 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जिसमें मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दिवंगत अधिवक्ताओं के परिवारजनों को पांच-पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद भी उपस्थित रहे। 

लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इसी दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने आजमगढ़ में मृत अधिवक्ताओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में पांच-पांच लाख रुपये के चेक प्रदान किए।

इस सहायता का लाभ प्राप्त करने वालों में स्व. अरुण कुमार पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय, स्व. शेर बहादुर की पत्नी सरोज देवी, स्व. रजनीश सिंह की पत्नी गीता सिंह, स्व. कमल की पत्नी मनोरमा, स्व. ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी की पत्नी रमावती देवी, स्व. राजेंद्र प्रसाद की पत्नी चिंता सिंह, स्व. मो. अजफर गजनवी, स्व. रामाश्रय सिंह की पत्नी इंदु, स्व. स्नेहा प्रताप की पत्नी रेखा सिंह, स्व. संजीव कुमार की पत्नी आरती, और स्व. राम सिंह चौहान की पत्नी मीना चौहान शामिल हैं। 

इस कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, जनपद के शासकीय अधिवक्ता, बार के सदस्यगण और अन्य संबंधित व्यक्तियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और यह सहायता राशि उन परिवारों के लिए है, जिन्होंने अपने प्रियजन को खो दिया है। यह सहायता राशि उनके जीवन को थोड़ी राहत प्रदान करने का प्रयास है। 

कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और इसे एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़